उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेंड़ से लटकता मिला महिला का शव, धारदार हथियार से युवक की गला काटकर हत्या

पेंड़ से लटकता मिला महिला का शव
बिसवां/सीतापुर। कोतवाली इलाके के ग्राम खेदरिया पुरवा के पश्चिम व हुलासपुरवा के पूर्व दो दिनों से लापता महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे चिल्वर के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला है, जिसकी शिनाख्त प्रीति (19) पुत्री प्रमोद निवासी चांदीखेरा थाना तंबौर के रूप में हुई, जो अपने फूफा विद्या प्रकाश पुत्र केशव राम निवासी ग्राम कंकरकुई के यहा रहतीं थीं उसके फूफा ने ही 12 मई को ताजपुर सरैया से शादी की थी ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। यह सूचना आग की तरह फैल गयी सैकड़ो की संख्या मे देखने वालों की भीड़ घटनास्थल पर जमा होने लगी देखने वालों के युवती की पहचान कंकरकुई के रूप में हुई। युवती लाल रंग का सलवार पीले रंग का कुर्ता पैरो मे ताजा महावर व चांदी की पायल व बिछिया पहने थी। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस दल के साथ अपराध निरीक्षक विजय मिश्र और नायब तहसीलदार अजय कुमार मौके पर पहुँच गए थे और जांच में जुट गए ।जानकारी होने पर पहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

धारदार हथियार से युवक की गला काटकर हत्या
सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में घर के अंदर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और घटना उस वक्त हुई जब युवक घर में अकेला आंगन में चारपाई पर सो रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पूर्व पत्नी से विवाद होने के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी जिसके बाद गुरूवार को उसकी हत्या हो गई। घटना रेउसा थाना इलाके की है। यहां के ग्राम खरौहां में चारपाई से कुछ दूरी पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी मुंशी उर्फ रामचन्द्र (32) अपने घर में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।

लेकिन 2 दिन पूर्व पत्नी से विवाद होने के बाद पत्नी अपने मायके चली गई। जिसके बाद वो घर में अकेला ही रह रहा था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक के पिता की भी 10 वर्ष पूर्व गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। गुरूवार को युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या की गई है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रेउसा का कहना है कि घटना के बाद अभी तक मृतक की पत्नी नहीं आई है। इसलिए अभी किसी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगे हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फिंगर प्रिंटिंग की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close