शार्ट-सर्किट से लगी आग, तीन दुकानें जलकर राख

अग्निकांड में 20 लाख की संपत्ति हुई खाक
सीतापुर। रामकोट क्षेत्र में आग का तांडव देखने को मिला हैं। यहां टेंट की दुकान में लगी शार्ट सर्किट से आग ने धीरे-धीरे कपड़ों तक पहुंचकर आग का विकराल रूप ले लिया और पड़ोस में स्थित एक मोबाइल की दुकान और एक प्रोविजन स्टोर में भी आग लग गयी। तीन दुकानों में लगी भीषण आग पर समरसेबल के पानी से दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। दुकान स्वामियों के मुताबिक, तीनो दुकानों का मिलकार कुल 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है। मामला रामकोट थाना इलाके का है।
यहां के ग्राम मधवापुर में आग ने दुकान स्वामियों पर अपना कहर बरपाया है। मिली जानकारी के मुताबिक,कस्बे में जुगुल किशोर की टेंट की दुकान स्थित है और आज सुबह तड़के अचनाक टेंट की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग अंदर ही अंदर टेंट मालिक के भाई नंद किशोर की परचून की दुकान और मोबाइल की दुकान में भी आग फैल गयी। दुकानों में आग को देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दुकान स्वामियों को दी। इसके बाद पास के ही समरसेबल से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर मशक्कत के बाद लोगो ने आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी के अनुसार आग से तकरीबन 20 लाख की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी है और आग की वजह से दुकानों की दीवारों में भी दरार आ गयी है। आग से हुए नुकसान के बाद दुकान स्वामी भाइयों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही है।



