सिधौली तहसील बना अवैध वसूली का अड्डा

सिधौली/सीतापुर। तहसील कार्यालय सिधौली में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग करते हुए बार एसोसिएशन सिधौली, के अध्यक्ष जयकरन सिंह यादव और महामंत्री मुनीन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी, सिधौली को एक ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि तहसीलदार सिधौली के कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। दाखिल-खारिज, वरासत, नाम दुरूस्तीकरण, कानूनी वसीयत के आधार पर नामान्तरण जैसे कार्यों के लिए कर्मचारियों द्वारा बड़ी रकम मांगी जाती है। तहसीलदार भी कार्यालय व न्यायालय में समय से नहीं आते जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि 10 बजे से 12 बजे तक अधिकारीगण कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करे। अधिवक्ताओं ने समस्याओं का समाधान न होने तक तहसील सिधौली के न्यायालय का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान न हुआ तो बार एसोसिएशन अन्य विकल्पों पर भी विचार करेगी। मो0 रफीक, सुखलेश कुमार, रजनीश मौर्य आदि उपस्थित रहे।



