लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है पत्रकारिता-पवन सिंह चौहान

पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का हुआ सम्मान,किया गया पौधरोपण
सीतापुर। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मोहल्ला लोहार बाग के नेहरू पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें एसडीएम सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी के द्वारा 11 पौधे लगाए गए। जिसमे नीम, बरगद, गुलाब आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर एसडीएम गौरव रंजन के सभी फोटो वीडियो जर्नलिस्ट को शुभकामनाएं दी एवं संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान के चौथे स्तंभ को अपनी कलमकारी एवं सच्चाई कर सामना करते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए, जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव ना हो मोहल्ले वासियों व सभासद ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेस फोटोग्राफर में अमर उजाला फोटोग्राफर कृष्ण कुमार मन्नू, सरोज शुक्ला गोल्डी दैनिक लोक भारती, आशीष निषाद भारत समाचार, अनुराग टीवी नाईन, रोहित शुक्ला गब्दु सुदर्शन चौनल, मनीष श्रीवास्तव सीतापुर हलचल ब्यूरो प्रमुख, सिद्धांत आई इंडिया, हिमांशु श्रीवास्तव न्यूज़ 18, विपिन एएनआई, अनवार हुसैन मुंसिफ टीवी व समस्त फोटोग्राफर व वीडियो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे। इस अवसर पर मोहल्ले के सभासद व गणमान्य व्यक्ति कुश नारायण सहगल मोनू, गुड्डू सहगल सतीश मल्होत्रा बद्री मेहरोत्रा उपस्थित रहे।
बिसवां संवाददाता के अनुसार बड़े चौराहे पर स्थित आरके ग्रैंड होटल में लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसियेशन के बैनर तले स्वस्थ लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री नीरज वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह चौहान, एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार, एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, वरिष्ट पत्रकार पंकज सिंह गौड़, समाजसेविका रेनू मेहरोत्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र पत्रकार मान्यता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने व संचालन पत्रकार पदमकान्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायनी मां सरस्वती के सम्मुख अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा खम्भा है। पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल, संदीप मिश्रा सरस सलिल सेठ, विशाल गुप्ता,पत्रकार अरुण नाथ सिंह, अमित जायसवाल, विभू पुरी, सिराज अहमद, अभिषेक अग्रवाल अय्यूब खान, बिलाल खान, हरिशंकर गुप्ता, पीयूष शर्मा, पीयूष बाजपेई, शिवकुमार गुप्ता, नैयर शकेब, मतीन अहमद, पंकज भारतीय, आजाद अंसारी, अब्दुल्ला सिद्दीकी, प्रेम दीक्षित, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।




