उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

मै ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेती हूं

नपाप सीतापुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा व सभासदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
अठ्ठाइस साल बाद नगर पालिका पर काबिज हुआ भाजपा का अध्यक्ष
सीतापुर। सबका साथ सबका विकास के परिणाम स्वरूप नगर पालिका परिषद सीतापुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा अवस्थी व पालिका के सभासदों ने शुक्रवार को शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष के शपथ ग्रहण में शहरवासियों का हुजूम उमड़ा कि गेस्ट हाउस में छोटा पड़ गया। पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी को सदर एसडीएम गौरव रजंन श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई। अध्यक्ष के शपथ लेने के बाद तीन चरणों में सभासदों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि चुनाव के दौरान नगरवासियों से जो वादा किए गए थे। उन्हे ससमय पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि शिविर लगाकर दाखिल खारिज किए जाएगे। बरसात में जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए नालों के मरम्मत की जाएगी। आपकों बता दे कि ढाई दशक से अधिक समय के बाद भाजपा के अध्यक्ष नगर पालिका के पद पर काबिज हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रुप से सांसद राजेश वर्मा, अशोक रावत, विधायक शंशाक त्रिवेदी, रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, क्षेत्रीय मंत्री नीरज वर्मा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एडीएम राम भरत तिवारी, सिटी मजिस्टेªट अमृता सिंह, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, सहित पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, हरीश बाजपेई, हिंदू शेर सेना के अध्यक्ष विकास हिंदू, भाजपा नेता नीरज वर्मा झल्लर विश्राम सिंह राठौर, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद जिम्मेदारियों के निर्वहन का ले संकल्प-’ आशा मौर्या
नगर पंचायत पैतेंपुर के अध्यक्ष व सभासदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
महमूदाबाद/सीतापुर। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित सभासद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आज संकल्प लें। नगर में विकास कार्यों में मेरी भी भागीदारी बढ़ चढ़ कर रहेगी। उक्त बातें नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण के दौरान संबोधित करते हुए विधायक आशा मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त हो गया है। संपूर्ण नगर पंचायत की जनता हमारी है। देश व प्रदेश के मुखिया बिना किसी पक्षपात के सबका विकास कर रहे है। हम सब भी उन्ही के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने कहा कि पैंतेपुर में नगर पंचायत क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या अधिक है। आने वाले समय में उन सबके लिए रोजगार की व्यवस्था करना अध्यक्षा की प्राथमिकता होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्त ने कहा आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। जब नगर में पहली बार भाजपा समर्थित निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव नगर की जनता के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा, सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन रमेश वाजपेयी, जिला मंत्री भाजपा सुधीर सिंह, ईओ पैतेपुर बबलू कुमार, सीओ रवि शंकर प्रसाद, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, एसओ रामपुर मथुरा राम अवध चौहान, चौकी इंचार्ज पैंतेपुर अखिलेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सर्वेंद्र विक्रम सिंह, महामंत्री मंडल पैंतेपुर डीपी सिंह, महेंद्र शुक्ल, डॉ. शकील अहमद, केके सिंह, दुर्गेश गुप्त, डॉ. जय कीरत वर्मा, राम सिंह यादव, दुर्विजय यादव वरिष्ठ लिपिक अवधेश प्रसाद, लिपिक यासिर अराफात, मनोज शुक्ल, दानिश हाशमी, आमिर चौधरी, आदिल, समीउद्दीन, हसीन अहमद, हाजी असलम, मो. नफीस, रामचंद्र वर्मा, महेंद्र शुक्ल, योगेश सोनी, जाहिर हसन, लवकुश गुप्त, हकीम कल्लू, मो. फैसल पप्पू खां, मुन्ना आवैस सहित बड़ी संख्या में लोग शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।

इन सभासदों ने ली शपथ
नगर पंचायत से एक पुरानी बाजार के सभासद विनय यादव, वार्ड दो पूर्वी टोला के मो.जमील, वार्ड तीन अचाकापुर के एनुल हक, वार्ड चार माह नगर के अनीस अहमद, वार्ड पांच पट्टी की सगुफ्ता खातून, वार्ड छह लोधपुरवा की आफिया, वार्ड सात बरातीपुर के उरूज आलम, वार्ड आठ कसगरी की परवीन, वार्ड नौ फुलवारीपुर के जियाउद्दीन, वार्ड दस कोठी के अजमल व वार्ड 11 जैनी टोला की गीता को एक साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

दूसरी बार अध्यक्ष बने गफ्फार खां ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
अतिरिक्त मजिस्टेªट दिव्या ओझा ने अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई शपथ
चित्र परिचय-नपाप अध्यक्ष गफ्फार खां को शपथ दिलातीं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिव्या ओझा।
हरगांव/सीतापुर। शुक्रवार को नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष सहित नव निर्वाचित सभासदो का शपथ ग्रहण समारोह मेला मैदान स्थल पर आयोजित हुआ। दूसरी बार निवार्चित हुए अध्यक्ष नगर पंचायत गफ्फार खंा को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम दिव्या ओझा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी चौदह वार्डाे के सभासदो को भी शपथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम दिव्या ओझा ने सयुंक्त रूप से दिलाई, जिनमे वार्ड नंबर एक जहाँगीराबाद से भाजपा की उमा सिंह वार्ड नंबर दो मुरादनगर से निर्दलीय शोएब खां वार्ड नंबर तीन दीपपुर से भाजपा की गुड्डी देवी वार्ड नंबर चार तीर्थ से निर्दलीय राजेश्वरी देवी वार्ड नंबर पांच हरगांव गंज से भाजपा के अशोक मिश्र वार्ड नंबर छः गुरुदेवनगर से निर्दलीय रिषभ गुप्ता वार्ड नंबर सात रामपुर बरौरा से भाजपा के उमेश जायसवाल वार्ड नंबर आठ पिपरा से निर्दलीय मलका गौसिया वार्ड नंबर नौ शुगर मिल से भाजपा की बिन्देश्वरी देवी, वार्ड नंबर दस जलालीपुर से निर्दलीय सलीम वार्ड नंबर ग्यारह तरपतपुर से निर्दलीय रुबीना खातून वार्ड नंबर बारह काजीटोला से निर्दलीय हारुन कुर्रेशी वार्ड नंबर तेरह सरायंपित्थू से कांग्रेस के परवेज वार्ड नंबर चौदह जोशीटोला से भाजपा के प्रताप जोशी ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के बाद अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष, समस्त सभासदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सीओ सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में तालगांव, लहरपुर, इमलिया सुल्तानपुर, कोतवाली देहात, रामकोट, खैराबाद सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। मंच का संचालन सुनील गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पंडित चंद्रशेखर मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ, सरदार कुलदीप सिंह, हरीश मिश्र, प्रशांत मिश्र, बाबू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरे होगें अधूरे कार्य- गफ्फार
दूसरी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष नगर पंचायत गफ्फार खंा ने शपथ लेने के बाद कहा कि मैने अपने पिछले कार्यकाल में पूरे कस्बे में विकास करने की पूरे प्रयास किए थे। कुछ कार्य अधूरे रह गए थे और कुछ नए होने है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी कार्य बगैर किसी भेदभाव के पूरे हो तथा कस्बे में आमजनमानस को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे़।

विकास कार्य रहेगी मेरी प्राथमिकता- पुष्पू
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
चित्र परिचय-शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नपाप अध्यक्ष व अधिकारीगण।
बिसवां/सीतापुर। जनपद में नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजय पताका फहराकर नपा अध्यक्ष को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। बिसवां नगर पालिका अध्यक्ष पद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे पुष्पू जायसवाल पर बिसवां की जनता ने भरोसा जताया था और आज एसडीएम ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष और सभासदों को शपथ दिलाई। सुरक्षा-व्यवस्था के बीच इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। बिसवां नगर पालिका सीट पर पिछले 15 सालों से बीजेपी की सीमा राजू जैन का कब्जा था और इस बार फिर बीजेपी ने सीमा जैन को चुनाव मैदान में उतारा था। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल भी चुनाव मैदान में थे। बीजेपी प्रत्याशी ने इस बार बाउंड्री पार का दावा करते हुए चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रही थी। शहर के विकास को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पु जयसवाल चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे थे। जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी पर भरोसा जताया था और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को बिसवां नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होकर शपथ ग्रहण की है। एसडीएम बिसवां ने नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों को शपथ ग्रहण कराई है और साथ ही कार्यभार सौंप दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कस्बे का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी और गंदगी से उन्हें कस्बे को निजात दिलानी है।

Related Articles

Back to top button
Close