यज्ञशाला की परिक्रमा करने से बाधाओं से मिलती है मुक्ति : रामजी

पिसावां/सीतापुर। इलाके के रौना गांव के दानेश्वर बाबा मंदिर परिसर में चल रही अष्टम रुद्रमहायज्ञ में विधि पूर्वक मण्डप पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान यज्ञ मंडप में उमड़े भक्तों ने मंत्रों के बीच यज्ञ कुंड में आहुति डाली और ईश्वर से परिवार के कल्याण के लिए मंगल कामना की। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा यज्ञ मंडप गूंज उठा। भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के साथ ही यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुये। यज्ञ स्थल पर भक्तों की चहल-पहल से मेले जैसा दृश्य रहा।
लोग बढ़-चढ़कर यज्ञ अनुष्ठान में हिस्सा लेकर क्षेत्र व परिवार के सुख, समृद्धि की मंगल कामना कर रहे है। महायज्ञ के आचार्य रामजी पांडेय ने कहा कि यज्ञ मंडप का परिक्रमा बहुत बड़ा दैहिक तप है। ऐसा तप का महत्व शास्त्रों में विस्तृत रूप से वर्णित है। महर्षिगण ने तो यहां तक कहा है कि यज्ञशाला के परिक्रमा करने में एक-एक पग डालते रहने से समूल बाधा का नाश हो जाता है और सभी तीर्थों का फल भक्त को प्राप्त हो जाता है।मौके पर यजमानों में प्रधान प्रतिनिध लाला राम यादव, राजवीर सिंह, श्रीकृष्ण यादव ,पुत्तीलाल राठौर ,बीपी यादव ,दिलीप कुमार ,राजवीर सिंह ,मुकेश यादव ,संजय सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।


