ग्रीष्मावकाश में बंद रहेगें आगंनबाडी केन्द्र, तीन दिवसीय हनुमान महोत्सव का हुआ समापन

सीतापुर। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारम्भ होकर 15 जून 2023 तक रहेगा। विद्यालयों में अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी हो रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि डीएम की अनुमति से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को भी ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप एवं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी 20 मई से 15 जून 2023 तक का अवकाश घोषित किया जाता है।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है एवं वहाँ पर तेज धूप एवं गर्मी से बचाव हेतु कोई साधन उपलब्ध नहीं है। अवकाश अवधि में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण करना, पोषण ट्रैकर पर आधार सत्यापन, राशन वितरण, वजन तथा गृह भ्रमण सहित सामुदायिक गतिविधियाँ एवं अन्य शासकीय कार्याे का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा। आपकों बता दे कि कई वर्षों से ग्रीष्मावकाश में आगंनबाडी कार्यकत्री केन्द्रो पर शिक्षण कार्य बंद रखने की मांग करती आ रही है।
तीन दिवसीय हनुमान महोत्सव का हुआ समापन
सीतापुर। शहर के कजियारा स्थित श्री शिव संकट मोचन मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय 16वें हनुमान महोत्सव का मंगलवार को मध्यरात्रि समापन हुआ। महोत्सव में आयोजित ध्वज यात्रा, रामचरित मानस पाठ, कन्या भोज, अभिषेक, विशाल भंडारा, भजन संध्या समेत कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महोत्सव समापन पर हनुमान मंदिर को फूल व फलो से सजाया गया। 6 हजार से ज्यादा राम भक्तो ने प्रसाद छका। भजन संध्या में इंडियन आईडल के गायक शोभित कुमार ने अपने सुरो का जलवा बिखेरा । शोभित के भजनो पर श्रोता झूमते नजर आए। हास्य कलाकर जूनियर राजपाल यादव के नाम से मशहूर अखिलेश ने अपनी कला से सभी की तालिया बटोरी वही सूफी गायक धमेंद्र मधुर ने एक से बढ़कर एक भजनो की झड़ी लगा दी। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मंदिर सेवा परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।



