उत्तर प्रदेशवाराणसी
वाहन को ओवेरटेक करने के विवाद में बरातियों को पीटा :

जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के सर्की चौकी के तहत पनिहर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में रविवार की रात वाहन को ओवेरटेक करने के चक्कर में बरातियों और मनबढ़ों में विवाद हो गया। इसके बाद बड़ी संख्या में आए मनबढ़ों ने मारपीट करने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई। उन्होंने घर में घुसकर सामान को फेंक दिया और शादी में व्यवधान डालने लगे। सूचना पाकर सर्की चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, तबविवाह की रस्में पूरी कराई गई। पुलिस ने दूल्हे और बरातियों को आजमगढ़ की सीमा तक पहुंचाया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।




