मुख्यमंत्री के आदेशों को नहीं मानते पूर्ति विभाग के अधिकारी

मुख्यमंत्री के आदेशों को नहीं मानते पूर्ति विभाग के अधिकारी
जिला अधिकारी के आदेशों के बाद भी जारी नहीं किया गया राशनकार्ड
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हुई आधा दर्जन शिकायतों के बाद नहीं हुई कार्रवाई
सीतापुर।जनपद में जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं और आवेदकों के शिकायतों पर विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
आपको बताते चलें कि विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत रामकोट के मजरा गणेशखेड़ा की लाभार्थी महिला गुड़िया सिंह पत्नी रामू सिंह के द्वारा अपना राशनकार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका राशनकार्ड जारी नहीं किया इस संबंध में पीड़िता ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को 13 फरवरी 23 को एक अनुरोध पत्र भेजा जिसके संदर्भ में प्रमुख सचिव ने जांच कर आवेदक का राशनकार्ड जारी करने का आदेश दिया था किंतु विभाग ने यह जानकारी दी कि आवेदन संख्या पूर्ति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है अतः आवेदन पुनः किए जाने पर राशनकार्ड जारी कर दिया जाएगा उसके बाद महिला ने अपना आवेदन ऑनलाइन करके पूर्ति विभाग के लिपिक अनूप कुमार के पास तहसील कार्यालय में दिनाँक 25 मार्च 23 को जमा किया था किंतु नगर निकाय चुनाव के कारण राशनकार्ड जारी नहीं किया जा सका अब आचार संहिता के समाप्त होने के बाद भी राशनकार्ड जारी नहीं किया जा रहा है और आवेदक को विभागीय अधिकारी लगातार चक्कर लगवा रहे हैं।
आवेदक गुड़िया देवी पत्नी रामू सिंह निवासी ग्राम पंचायत रामकोट मजरा गणेशखेड़ा ब्लॉक खैराबाद जनपद सीतापुर की निवासिनी है।और राशनकार्ड जारी कराने के लिए आवेदन संख्या 215442530967 जो जिला पूर्ति विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराया था और आवेदन को पूर्ण रूप से जांच अधिकारी से सत्यापन के बाद जिला पूर्ति विभाग कार्यालय में जमा किया गया था।जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40015422068153 दिनाँक 18 दिसंबर 22 दर्ज कराया जो बिना जांच के निस्तारित कर दिया गया जिसके बाद संदर्भ संख्या 40015423002273 दिनाँक 11 जनवरी 23 को राशनकार्ड जारी किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी और फिर विभाग ने फर्जी निस्तारण कर दिया।जिसके बाद पीड़ित ने 28 फरवरी 23 को ऑनलाइन शिकायत 40015423002273 दर्ज करायी और वह जिलाधिकारी को 12154230035844 के द्वारा जांच में भेजी गई किंतु समस्या का समाधान नहीं किया गया।दिनाँक 05 मार्च 23 को शिकायत संख्या 40015423014951 दर्ज किया गया लेकिन विभाग लगातार फर्जी निस्तारण कर रहा है।




