सफर के लिए रवाना हुए आजमीन-ए-हज

सफर के लिए रवाना हुए आजमीन-ए-ह
रामकोट-सीतापुर। आजमीन-ए-हज के मुकदद्स सफर के लिए लोगों का जाने का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया है। बड़ी तादाद में लोगों ने गुलपोशी कर खैरियत से हज मुकम्मल होने के साथ ही दुआ की दरख्वास्त की। सोमवार की भोर कस्बा रामकोट निवासी हसमत कुरैशी अपनी अहलिया के साथ व कस्बा रामकोट के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी तार बाबू कुरैशी अपनी मां के साथ आजमीन हज-ए-बैतुल्लाह के लिए घरों से रवाना हो गए। उनसे मिलने आने वालों का घरों पर तांता लगा रहा। लोगों ने आजमीन-ए-हज का हौसला अफजाई की। साथ ही अपने और मुल्क की तरक्की व आपसी भाईचारे के लिए दुआ की दरख्वास्त भी की।
आजमीन सड़क के रास्ते से लखनऊ के लिए रवाना हुए। कस्बे वासियों व रिश्तेदारों ने गुलपोशी कर मुबारकबाद पेश करते हुए विदाई दी। दोस्त व परिजनों ने नम आंखों से आजमीन-ए- हज को अलविदा कहा। घर व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की दरख्वास्त भी की।




