उत्तर प्रदेशलखनऊ

पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन 22 मई से, LIC कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया मोटिवेशनल कार्यक्रम

पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन 22 मई से
सीतापुर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में कृषकों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन 22 मई से 16 जून के मध्य करते हुए पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान अवधि मे ऐसे किसान जिनको सम्मान निधि किसी कारण से प्राप्त नहीं हो रही है, को योजना में सम्मिलित कराए जाने के साथ ही वरासत से सम्बन्धित नए लाभार्थियों को भी योजना से जोड़ा जाएगा।

इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक के साथ ही नजदीकी जन सुविधा केन्द्र के संचालक और भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। सम्बन्धित ग्राम पंचायत में शिविर आयोजन तिथि से पहले ग्राम प्रधान द्वारा अपने नेतृत्व मे घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से लाभार्थियों की पात्रता, अपात्रता एवं वरासत से सम्बन्धित सूचना इकट्ठा की जाएगी और शिविर आयोजन की तिथि के बारे मंे बताते हुए आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, खतौनी के साथ लाभार्थी को शिविर मे प्रतिभाग कराया जाएगा।

उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों की समस्या ज्ञात कर मौके पर ही समाधान कराया जाएगा। जिससे किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। उक्तानुसार पीएम किसान शिविरों के आयोजन के लिए समय-सारिणी तथा विस्तृत दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा निर्गत कर दिए गए है। किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद की विभिन्न तहसीलों के ओपन सोर्स तहसील स्तर पर लंबित डाटा, ई-केवाईसी अवशेष डाटा, आधार सीडिंग अवशेष एवं भूलेख अंकन के लिए अवशेष किसानों को योजना का लाभ दिलाए जाने के साथ ही लाभार्थी की मृत्यु उपरान्त वरासत के प्रकरण वाले नए लाभार्थियों को भी योजना से जोड़ा जाएगा।

एलआईसी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया मोटिवेशनल कार्यक्रम
बिसवां/सीतापुर। जनपद के तहसील बिसवां के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर अनुराग एवं ब्रांच मैनेजर बीसी रजवार असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सूरज एवं विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अभिकर्ता आनंद श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर निगम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह ने अभिकर्ताओं संबोधित अच्छा मार्गदर्शन देते हुए कई तरह के प्रलोभन दिए गए। जैसे वैष्णो देवी चलने के लिए सभी अभिकर्ताओं को इस माह 15 पालिसी एवं 2 लाख का नान सिंगल प्रीमियम करने पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। हर अभिकर्ता को जरूर प्रसन्नता होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा देखकर उनके परिवार को सुरक्षित करने के लिए के लिए मोटिवेशनल स्पीकर अनुराग ने हर वीडियो के माध्यम से बीमा की नीड के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिकर्ता आनंद श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य करने विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं ब्रांच मैनेजर बीसी रजवार अनुराग के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टॉप टेन बालक राम एवं सुनील को टॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। हरिओम शुक्ला, आनंद कुमार श्रीवास्तव, रामबरन, सुनील कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, नंद किशोर वर्मा, ललित श्रीवास्तव सभी लोगों को सम्मानित कर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close