उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस ने बस संचालक पर की कार्यवाही

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। शहर से सटे पीतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों में लोकल प्राइवेट बसें हैं। इस अवैध बस संचालन की शिकायत मिलने के बाद शनिवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव व कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा छापा मारा गया और मौके पर तीन बसे खड़ी मिली जिन पर कार्यवाही करते हुए बसों को सीज कर दिया है। चौकी इंचार्ज कचनार की तहरीर पर बस स्टैंड संचालक आजाद पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

पुलिस विभाग व आरटीओ ने इससे पूर्व भी बस संचालक आजाद पर कार्यवाही की थी लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद फिर से बस स्टैंड चलने लगा था। मिली जानकारी के अनुसार एक दुकानदार प्रति बस से 20 रुपये वसूली करता था। वसूली किया हुआ रुपया दो हजार चौकी व तीन हजार कोतवाली जाता था। वसूली करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। कचनार चौकी पुलिस हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है। आखिर कचनार पुलिस किस बड़े हादसे का इंतजार कर रही थी।

Related Articles

Back to top button
Close