उत्तर प्रदेशलखनऊ

भीषण गर्मी से आमजनमानस परेशान, अर्थदण्ड के साथ अभियुक्तों को पांच वर्ष का कारावास

अर्थदण्ड के साथ अभियुक्तों को पांच वर्ष का कारावास
सीतापुर। महोली थाना क्षेत्र के मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को पांच हजार रूपये की अर्थदंड के साथ पांच वर्ष की सजा सुनाई गयी है। थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी हरिवंश सिंह ने रत्नेश सिंह विवेक ंिसंह नागेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, धमेन्द्र सिंह, अभय प्रताप व राहुल पर अपने बेटे सुरजीत सिंह को लाइसेंसी राइफल व अवैध असलहों तथा लाठी डंडों से मार-मार कर घायल कर दिया था।

जिसका मुकदमा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय में चल रहा था, जिसकी सुनवाई करते हुए अभियुक्तगण नागेन्द्र सिंह, अभय सिंह को पांच हजार के अर्थदंड के साथ पांच वर्ष की सजा सुनाई है। शेष अन्य को दोष मुक्त कर दिया है। मुकदमें की पैरवी डीजीसी प्रशांत शुक्ला व एडीजीसी गौरव मिश्रा ने की।

भीषण गर्मी से आमजनमानस परेशान,
विद्युत विभाग भी नहीं दे रहा साथ
बिसवां/सीतापुर। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम नागरिक परेशान है। गर्मी से राहत के लिए विद्युत विभाग भी साथ नहीं दे रहा है। वह भी इस समय विद्युत कटौती करने में लगा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इस समय विद्युत कटौती बढा दी गई है, जबकि शासन का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए व शहरी क्षेत्रों में भी 20, 22 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए, लेकिन इस समय हर आदमी गर्मी से परेशान हैं।

उसके बाद उसे विद्युत नहीं मिल पा रही है। कहीं कभी रात में भी विद्युत कट जाती है। जो विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बना है। उसके अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के समाजसेवी अश्वनी त्रिपाठी मनोज वर्मा धर्मेंद्र जायसवाल मुकुट बाजपेई महेंद्र त्रिपाठी सरोज वर्मा सहित कई लोगों ने शासन व प्रशासन से गर्मी को देखते हुए विद्युत आपूर्ति नियम से करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close