साहब आदेश सिर्फ कागज तक जमीन पर तो है भैया हवा हवाई

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अभियान सिर्फ अधिकारियों के कार्यालय तक ही सीमित रहा गांवों में कुछ और ही हकीकत है
मोहम्मदी खीरी – विकास खंड मोहम्मदी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुर नगर में ग्राम विकास अधिकारी की हीलाहवाली से गांव के लोग नाली की बदबू से परेशान हैं ब्लाक के अधिकारी तो अपने आप ए सी और पंखों का जलवा छान रहे हैं वहीं गांवों की जनता नालियों की बदबू से परेशान हैं अकेले इसी ग्राम पंचायत की यह हकीकत नहीं है ऐसी ग्राम पंचायते कई और है वर्षा ऋतु आते ही पैदल निकलना दुश्वार हो जाते हैं वहीं सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर जनपद के आला अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन उन दावों पर पानी फेर रहे हैं ब्लाक के अधिकारी ।।
अगर अधिकारी अपना कार्यालय छोड़ कर गांवों का निरीक्षण कर लें तो गांवों की तस्वीरें बदल जायेंगी लेकिन साहब का निरीक्षण तो खाना पूर्ति होती है ।।




