पीएम सड़क योजना में हो रहा भ्रष्टाचार-शिव प्रकाश

सीतापुर। सड़क गुणवत्ता के नाम पर बतौर उदाहरण के रुप में विख्यात प्रधानमंत्री सड़क योजना के साथ जनपद सीतापुर में विभिन्न कार्यकारी संस्थाओं के द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के नाम पर की जा रही लूट और निश्चित मानक के विपरीत खानापूर्ति कर विकास की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियों की शिकायत करने पर शिकायतकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें दहशत में लेने का प्रयास लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
बतौर उदाहरण सीतापुर बम्हौरा रोड पर चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता पर संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य गुरुपाल सिंह आदि द्वारा 26 फरवरी 2023 को पीडब्लूडी विभाग में पोर्टल पर की गई शिकायत और इसी प्रकरण में 27 फरवरी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री उप्र के पास की गई थी। जांच के नाम पर घोटाले में शामिल विभागीय जेई द्वारा क्लीन चिट देकर उल्टा शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा अपराध संख्या 95/23 धारा 353,505, आईपीसी व धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण का मुकदमा थाना इमलिया सुल्तानपुर में दर्ज़ करा दिया गया। अन्यथा की स्थिति में जनपद सीतापुर अलग अलग चल रहे विभिन्न संस्थाओं के निर्माण कार्य स्थलों पर आंदोलन शुरू किया जाएगा और जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।




