अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा मिर्जापुर की बैठक सम्पन्न, हुए महत्वपूर्ण निर्णय

इमिलिया चट्टी, मिर्जापुर।
1:- अपने समाज के शवो के अंतिम संस्कार के सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाएगा महासभा।
2:- पर्यावरणीय शुद्धता हेतु महासभा गांवों सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर लगवाएगा पेड़।
3:- तिलक विवाह आदि उत्सवों में पुरूष की व्यस्तता में महिलाएँ करेंगी निमंत्रण।
4:- रोज़गार सृजन और आर्थिक समृद्धि के लिए महासभा गुजरात मॉडल का अनुकरण करने हेतु करेगी जन जागरण।
जिला मंत्री श्रीमती अनिता सिंह पटेल निवासिनी ग्राम फ़िरोज़पुर पोस्ट कंगना चुनार मीरजापुर के गृह प्रवेश के सुअवसर पर अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रीय महासभा मीरजापुर की बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष माननीय श्री मेजर कृपाशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में भी सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न सामाजिक राजनीतिक आर्थिक चुनौतियों पर की चर्चा हुई और निम्न महत्वपूर्ण निर्णय हुआ।
वैठकर् सर्व प्रथम महसूस किया कि आज समाज में भी विभिन्न खुसी के अवसरों विशेषो शादी-विवाह, जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी आदि अवसर विशेषो पर हम विभिन्न प्रकार से नक़द, गिफ़्ट इत्यादि देकर सहयोग करते हैं परंतु दुख के अवसर पर हम एक कफ़न देकर हाथ पर हाथ रखे खड़े रहते हैं जो किसी भी सभ्य समाज के लिए ख़ुशी/सुख के अवसर पर सहयोग करना/भागीदार बनना और दुख के अवसर पर हाथ पर हाथ रख के खड़ा रहना, सहयोग का हाथ न बढ़ाना उचित नहीं है।
उक्त बातों का संज्ञान लेते हुए महासभा मीरजापुर ने निर्णय लिया है कि हम गांवों में जागरण अभियान चलाकर किसी भी अपने समाज के परिवार में होने वाले मृत्यु पर अब कफन आदि अनावश्यक चीज़ों को न देकर उसके बदले अंतिम दाह संस्कार मे सहयोग राशी देगे और अन्य लोगों को देने हेतु प्रेरित कर दिलवाएंगे तथा अपने समाज के व्यक्ति के मृत्यु पर सामाजिक ज़िम्मेदारी निभायेगे। इस हेतु अंतिम शव दाह संस्कार के उस दिन के दुख भरे समय की सभी तात्कालिक खर्चों का समाज के सहयोग से वहन करने हेतु महासभा अपने जनपद में जन जागरण अभियान चलाएगी।
इसके साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने हेतु समाज के सम्पन्न लोगों ये को प्रेरित कर उनकी सौजन्य से महासभा पंचवटी (वर, पीपर,पाकड़, नीम,व गूलर) या हरिशंकरी (वर,पीपर व पाकड़) अथवा फलदार वृक्ष लगाने हेतु अभियान चलाकर निभाएंगी अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी। इसके अतिरिक्त घर में बैठी 50% महिला आबादी को सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने, जागरूक व ज़िम्मेवार नागरिक के रूप में विकसित करने हेतु शादी विवाह तिलक आदि सभी सुख दुख में बढ़ चढ़कर पुरुष की भाँति भागीदारी कर निमंत्रण आदि करने हेतु भी चलाएगी जागरूकता अभियान।
उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्र में रोज़गार सृजन और अपने समाज के आर्थिक समृद्धि का हेतु विशेष चर्चा की गई जिसमें गुजरात बिज़नेस सम्मिट मे गए महासभा के लोगों से अपेक्षा की गई कि यहाँ की ज़रूरतों के हिसाब से वहाँ के अनुभव के आधार पर एक विस्तृत DPR तैयार करें और अगली महासभा की बैठक में उसका प्रारूप रखें जिससे की यहाँ के लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने के अलावा आर्थिक समृद्धि के लिए महासभा अपना योगदान दे सकें।
बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष मेजर कृपाशंकर सिंह पटेल ने किया , जिला मंत्री अनिता पटेल को नये घर में प्रवेश करने हेतु शुभकामना व्यक्त करते हुए बधाई दी और बैठक में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त करने की घोषणा की।
बैठक का संचालन हरिशंकर सिंह पटेल राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया और बैठक में विशेष रूप से महासभा के विंध्याचल मंडल की टीम के अध्यक्ष बाबू त्रिलोक नाथ सिंह पटेल महामंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल उपाध्यक्ष डा जगदीश सिंह पटेल,राम आसरे सिंह, इंजी ए के सिंह पटेल,सत्येंद्र कुमार सिंह पटेल,बालेश्वर सिंह पटेल तथा महासभा मीरजापुर के महामंत्री मोतीलाल सिंह पटेल, उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रकाशन पटेल, सुरेश सिंह पटेल, चंद्रशेखर सिंह पटेल, मंत्री राज बहादुर सिंह पटेल,महेश सिंह पटेल और महिला महासभा मीरजापुर की जिलाध्यक्ष आभा सिंह पटेल महामंत्री अन्नू पटेल कोषाध्यक्ष कनक प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष मुन्नी देवी पटेल, सत्यमूर्ति पटेल, बीना पटेल, रेणुका पटेल, सुनीता पटेल, आशा किरण पटेल मंत्री कालिंदी पटेल, अनीता पटेल, प्रियंका पटेल, विन्ध्यवासिनी पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।




