आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर विधायक बोले मॉडल सीएचसी होगी मोहम्मदी

➡️ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते विधायक के छलक आए आंसू
➡️ सीएचसी को माडल सीएचसी और मियापुर सहित ब्लॉक को निरोग बनाने के लिए प्रयासरत – मुख्य चिकित्साधिकारी
➡️ मियांपुर , जैती गांव में सबसे पहले 45+ का 100% टीकाकरण सफल हुआ – अधीक्षक
➡️ विवेकाधीन कोष से 2 करोड़ से ऊपर दिलाया गया लाभ – विधायक
➡️ मोहम्मदी ब्लाक में आज तक 55000 टीकाकरण सफल हुआ
@SamagrN : News GopalTiwari
CHC MOHAMMADI LAKHIMPUR KHERI
मोहम्मदी खीरी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी खीरी में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के विधायक निधि से निर्मित आक्सीजन प्लांट का आज उद्घाटन हो गया
कोविड की लहर से आई त्रासदी फिर दूसरी लहर में बहुत ज्यादा खतरा उत्पन्न हुआ कई लोगों की जान गई और तीसरी लहर से निपटने के लिए पीआईसीयू वार्ड में 30 बेड का वार्ड बनाया गया जिसमें 10 बेड बच्चों के लिए 20 सामान्य के लिए इसके साथ ही विधायक ने आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया उद्घाटन करते समय विधायक के आंसू भी छलक आए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने सीएचसी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए और वह प्रयास सिद्ध भी हुए यहां आक्सीजन नहीं थी दूसरी लहर में त्राहि-त्राहि मच रही थी मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध कर अपनी निधि से आक्सीजन प्लांट स्वीकृति करवाया और इतनी जल्दी जिसका निर्माण होकर सबके सामने आ गया और मैंने 2 करोड़ रुपए की विवेकाधीन कोष से लोगों को अनुदान दिलाया , 30 बेड कोविड केअर प्रत्येक बेड को ऑक्सीजन सप्लाई जारी। 2 बेड का picu भी चालू। 25 कनसंट्रेटर उपलब्ध 50 छोटे 20 बड़े सिलेंडर भी। बाई पैप यूनिट भी 2 उपलब्ध। बच्चों के डॉक्टर की नियुक्ति। कुल 5 डॉक्टर उपलब्ध।
22000 आयुष्मान भारत कार्ड मोहमदी ब्लॉक में
55000 कोविड वेकशीन लग चुकी मोहमदी ब्लॉक क्षेत्र में 600 लोगो को रोज लगना जारी हॉस्पिटल के अंदर।
19 हेल्थ वेलनेस सेंटर मोहमदी ब्लॉक क्षेत्र में जो कि मिनी हॉस्पिटल के रूप में काम करेंगे। 45 वर्षों के बाद मोहमदी में एक नया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बना Chc मोहमदी आयुष्मान भारत ट्रीटमेंट सेंटर बना श्रॉफ आई हॉस्पिटल भी आयुष्मान भारत ट्रीटमेंट केंद्र चालू है और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की तमाम योजनाओं का वर्णन किया और सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने तमाम योजनाओं को बताया और कहा कि मियांपुर और जैती गांव ने सर्वप्रथम 45+ लोगों का 100% टीकाकरण सफल हुआ और कहा आज तक 55000 टीकाकरण सफल हुआ है और आज गांव गांव वैक्सीनेशन कराया जा रहा है और शत-प्रतिशत टीकाकरण जल्द सफल होगा
सीएमओ शैलेंद्र कुमार भटनागर ने कहा मियां पुर गांव सहित ब्लॉक मोहम्मदी को निरोग बनाने के लिए और सीएचसी को माडल सीएचसी बनाने के लिए प्रयासरत हूं और सीएचसी की अभूतपूर्व समस्याओं का निराकरण करूंगा और कहा यह मत समझो कि कोरोना चला गया यह कभी भी अटैक कर सकता है इससे बचने के लिए 2 गज दूरी मास्क बहुत जरूरी है और वैक्सीनेशन को और अधिक सफल बनाओ एसीएमओ डा ए के गुप्ता ने कहा कि सुरक्षित रहने के लिए पल्स अवश्य चेक कराओ बैठक का संचालन डॉक्टर सुशील शुक्ला ने किया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी का नगर मंडल अध्यक्ष सौरव गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया विधानसभा प्रभारी राहुल जायसवाल जिला उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शिवा गुप्ता सुधांशु बाजपेई सूरज मिश्रा राजपाल सिंह सहित डॉक्टर आलोक डॉक्टर अमित डॉक्टर सुशील शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता जनता उपस्थित रही




