पति व पुत्र जेल में, सहानभूति की लहर में पत्नी जीती चुनाव

सांसद के गृह नगर पंचायत में हारी भाजपा, राजद प्रत्याशी को मिली सहानभूति
चुनाव प्रसार के दौरान हुए विवाद में पूर्व चेयरमैन व उनका पुत्र भेजे गए थे जेल
सीतापुर। सांसद राजेश वर्मा की गृह नगर पंचायत तम्बौर अहमदाबाद में भाजपा प्रत्याशी झब्बन बेग को करारी हार का सामना करना पड़ा। यहंा पूर्व चेयरमैन इश्तियाक की पत्नी राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी तैयबुन निशा चुनाव जीती है। आपकों बता दे कि तम्बौर अहमदाबाद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से निवर्तमान चेयरमैन झब्बन बेग, सपा से पूर्व मंत्री सीतापुर जिले के गांधी कहे जाने वाले सपा संस्थापक सदस्य स्व. मुख्तार अनीस की पत्नी जेहरा अजीज सहित राजद प्रत्याशी इश्तियाक बसपा से नसीम , आप से बुशरा खातून, कांग्रेस से हारुन व निर्दलीय प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह व अब्दुल रकीब मसूद चुनाव मैदान में थे। चुनाव के शुरुआती दौर में त्रिकोणीय संघर्ष सपा की जेहरा अजीज, भाजपा के झब्बन बेग व रालोद के इश्तियाक के बीच चुनाव माना जा रहा था।
लेकिन बीते दो अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान रालोद प्रत्याशी व उनके समर्थकों तथा भाजपा प्रत्याशी झब्बन बेग के बीच विवाद हो गया था पुलिस के बीच बचाव में पथराव हो गया जिसमें पुलिस ने पूर्व चेयरमैन सहित उनके बेटे पूर्व जिला ंपयत व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसमें पूर्व चेयरमैन सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य/पुत्र को जेल भेज दिया गया। जिसके बाद इश्यिाक की पत्नी तैयबुन निशा चुनाव में उतरी और प्रचार को अपने हाथों में लेकर जनता के बीच गई। रालोद प्रत्याशी ने सत्तापक्ष पर अपने पति व पुत्र को जेल भेजने की कार्यवाही का गलत बताते हुए इंसाफ की मांग की और कहा कि अगर मै चुनाव हार गई तो पुलिस मेरे पति व पुत्र का एनकाउटंर कर देगी। चुनाव में राजद प्रत्याशी के प्रति आमजनमानस की सहानुभूति दिखाई दी जिसका नतीजा यह रहा कि तैयबुन निशा ने भाजपा प्र्रत्याशी झब्बन बेग को तम्बौर कस्बे की प्रथम नागरिक बन गई। चुनाव जीतने के बाद तैयबुन ने कस्बेवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप ने हमें केवल मत ही नही दिया है बल्कि मेरे पति व बेटे का जीवन दे दिया है। उन्होने कहा कि कस्बे मंे विकास की गंगा बहेगीं। सभी की उम्मीदों पर खरा उतरुंगी।
पहले चरण से ही शुरू हुयी बढ़त
मुख्य मुकाबला राजद उम्मीदवार तैयबुन निशा व भाजपा प्रत्याशी झब्बन बेग के मध्य दिखा अन्य उम्मीदवार अरीब करीब भी नहीं फटक सके तैयबुन निशा ने पहले चरण से जो बढ़त बनायीं वह आखिर तक जारी रही पहले चरण में तैयबुन निशा को 327 मतों से बढ़त मिली दूसरे चरण में 392, तीसरे चरण मे 798, चौथे चरण में 828, पांचवे चरण में 182 छठे चरण में 271 मतों से लीड मिली कुल मिलाकर 17 वार्डाे में तैयबुन निशा को 6511 और झब्बन बेग को 3701 मत मिले इसी प्रकार सपा प्रत्याशी ज़ेहरा अज़ीज़ को 2742, बसपा के मो नसीम को 1744 मत मिले इसी प्रकार आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बुशरा खातून को महज 99 मत ही मिले कांग्रेस प्रत्याशी हारून को 88 मत ही मिले वही निर्दलीय उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 1301 व अब्दुल रकीब मसूद को महज 649 मत मिले।




