उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हाई लॉस फीडरो पर एस डी ओ ने चलाया अभियान,

दर्जनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ! हाई लॉस फीडरों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया। अभियान में दर्जनों उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। उपभोक्ता विद्युत सप्लाई मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी कर रहे थे। अभियान के दौरान लगभग बीस किलो वाट की विद्युत चोरी को पकड़ा गया। विद्युत चोरी कर रहे सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की गई है। वही इस संबंध में नूरबाडी उपखंड अधिकारी राहुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन विजिलेंस टीम के साथ हाई लॉस फीडरो पर एकाएक छापामारी की गई।

जहां से सरवर जहां पत्नी बरकत अली, नैतिक अब्बास पत्नी माफिक अली, राज मियां पुत्र मोहम्मद असगर, मुस्तफा बेगम पत्नी मेहंदी हुसैन, छोटी बेगम पत्नी दरगाही, दीपक पुत्र बाबू व बबलू के साथ ही अन्य दर्जनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उपभोक्ता लगभग 19.87 किलो वाट की भारी विद्युत चोरी कर रहे थे। जिनके विरुद्ध विधिक करवाई कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।

Related Articles

Back to top button
Close