बंथरा में नही थम रहा है चोरों का कहर, अब फार्म से दो भैस हुईं चोरी
पुलिस की कार्यवाही सिर्फ मुकदमा दर्ज करने तक ही है सीमित
लखनऊ।(rahul tiwari) बंथरा थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। चोर बेखौफ होकर गांव-गांव में एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, और पुलिस की कार्यवाही सिर्फ मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित है अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और ना ही कोई खुलासा। ग्रामीणों में इसको लेकर काफी नाराजगी है।
बंथरा में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है, बन्थरा थाना क्षेत्र में अब तक सैकड़ों चोरियों की वारदात हो चुकी हैं लेकिन बन्थरा पुलिस खुलासा एक भी नहीं कर पाई। बीती रात भी बेखौफ चोरों द्वारा अमावा गांव के निवासी डेरी संचालक संतोष कुमार सिंह की डेरी फार्म पर से आधी रात चोरों ने उनकी 2 भैंस किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए जिनकी कीमत करीब 2 लाख बताई है। संतोष ने बताया कि वह कर्ज लेकर डेयरी का व्यवसाय कर रहे हैं और उन्होंने भैंसों को बांधने के लिए गांव के बाहर खेत में डेयरी फार्म बना रखा है जहां से वह करीब 12 बजे रात को घर आ गए थे जिसके बाद सुबह जब वह डेरी पर पहुंचे तो देखा कि वहां से दो बड़ी भैंसे गायब है अगल-बगल देखने पर पास के ही बाग में किसी वाहन के निशान मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि चोर उसी वाहन में भैंसों को लादकर ले गए हैं। जिसके बाद डेयरी संचालक ने स्थानीय बंथरा थाने पर जाकर चोरी की लिखित शिकायत देने के साथ कार्रवाई की मांग की है।




