गौ तस्कारों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, आरोपी घायल

घायल आरोपी का इलाज कराकर भेजा गया जेल
तालगांव/सीतापुर। थाना क्षेत्र में दो गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग करने से जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त का इलाज कराकर उसके साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि यह दोनों अभियुक्त गौ-तस्करी के अपराधों में संलिप्त थे और मुठभेड़ के दौरान यह दोनों अभियुक्त गौवध कर मांस लेकर जा रहे थे। पुलिस ने वाहन सहित अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जुड़े अन्य लोगों का भी सुराग लगाया जा रहा है।
मामला तालगांव थाना इलाके का है। यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर गजनीपुर गांव से गौवध लेकर कार से जा रहे थे। इसी दौरान लश्करपुर नहर चौराहे पर पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो संदिग्धों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायर झोंक दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ लहरपुर सुजीत कुमार का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरफान पुत्र बबलू निवासी थाना सकरन और सलीम पुत्र मो. हनीफ निवासी सकरन के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक आल्टो कार सहित अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया और दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।




