जितिन प्रसाद की प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट बड़ा संदेश

समग्र चेतना न्यूज @samagran – कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सपरिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की है हालांकि जितिन प्रसाद ने इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया
जितिन प्रसाद के पिता स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक के पद का निर्वहन कर सोनिया गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी लड़े
इस मुलाकात के बड़े मायने हो सकते हैं कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की टीम के गिने जाने वाले जितिन प्रसाद आखिर भारतीय जनता पार्टी में कहां तक सीमित रह सकते हैं यह आगे देखना है जितिन प्रसाद की भी नेताओं में जनता के बीच स्वच्छ और ईमानदार विकास पुरुष नेता के रूप में छवि है जितिन की अधिकतम लोकप्रियता अवध क्षेत्र में शाहजहांपुर लखीमपुर बहराइच हरदोई सीतापुर आदि जनपदों में है
उत्तर प्रदेश में भाजपा के मनोनीत विधान परिषद सदस्यों की सूची में नाम शामिल होने की सुगबुगाहट के साथ ही योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल होने के बीच जितिन प्रसाद की पीएम नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को नई दिल्ली में भेंट बड़ा संदेश दे रही है और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में क्या नेहा प्रसाद भी उतर सकती है हालांकि जितिन प्रसाद के प्रधानमंत्री से भेंट पर ऊपर से भले ही ना दिखाई दे लेकिन क्षेत्रीय नेताओं के दिल की धड़कन अवश्य बढ़ गई होगी ।
भारतीय जनता पार्टी में हाल में शामिल होने वाले पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इस मुलाकात को बेहद यादगार बताते हुए एक ट्वीट भी किया जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अपनी पत्नी नेहा प्रसाद एवं बेटे जनव प्रसाद एवं बेटी जनन्या के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान परिवार को अपना आशीर्वाद एवं स्नेह दिया।
इस मुलाकात के बाद जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए आज एक ट्वीट भी किया। जिसमें जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मीयता से मन अभिभूत है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के अपने बच्चों के दिया गए स्नेह एवं अपनेपन की काफी तारीफ करते हुए कहा कि वह जीवन भर उनकी स्मृतियों में रहेगा।
ब्राह्मण चेतना परिषद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी प्रधानमंत्री और जितिन प्रसाद की भेंट की सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड कर खुशी जाहिर की ।




