Uncategorizedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

निःशुल्क नेत्र शिविर में 100 लोगों ने कराई जांच,

 आपरेशन के लिए चिन्हित किये गये 30 मरीज
सहालग के बावजूद 100 लोगों ने करायी आंखों की जांच, लीं दवाइया और चश्मे

बिसवां/सीतापुर। विकासखण्ड के जहांगीराबाद गांव में सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर के निदेशक कर्नल डा० मधु भदौरिया एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वी.के. बरनवाल के निर्देशन में एक निःशुल्क नेत्र शिविर जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को किया गया। जिसमें भारी भीड़ जुटी।

इतनी भयंकर सहालग के बावजूद लगभग एक सैकड़ा मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच कर चश्मा व दवाइयां वितरित की गयीं। जिनमें से 30 मरीजों को सीतापुर इलाज के लिये ले गये। यह शिविर जनसेवा समिति के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें आंख अस्पताल सीतापुर की वरिष्ठ चिकित्सक डा० कृतिका श्रीवास्तव ने अपनी सहयोगी टीम की सिस्टर रोशनी वर्मा व आप्टोमेट्रिस्ट कोमल बघेल, कोमल सिंह, मिथिलेश कुमार एवं आप्टोमेट्रिक एसिस्टेंट मोनिका तथा शिविर आयोजक विजेन्द्र सिंह सहित आप्टिकल चश्मा दुर्गेश कुमार के साथ जहांगीराबाद पहुंच कर 100 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एवं चश्मा व दवाइयां दिलवायी।

इसी के साथ मोतियाबिंद, नाखूना आदि मर्जो के लगभग 30 मरीजों को चयनित कर अपने अस्पताल की बस द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले गये। डा० कृतिका श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन के मरीजों को निःशुल्क बस द्वारा सीतापुर अस्पताल ले जाया जायेगा। जहां मरीज के भोजन, जलपान व रहने की व्यवस्था भी अस्पताल की तरफ से निःशुल्क होगी। आपरेशन के बाद सभी मरीजों को उनके घर छोड़ा जायेगा। डा० विजेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के लोग शहर में जाकर अपनी आंखों का इलाज कराने में असमर्थ होते हैं। ऐसे गरीब लोगों के आंखों की कभी कभी रोशनी भी चली जाती है।

इसीलिये सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा ऐसे गरीब लोगों के लिये ग्रामीण इलाकों में जगह जगह नेत्र शिवरों का आयोजन किया जाता है। जिससे हर गरीब को अपने घर के निकट ही आंखों का इलाज मिल सके। इस मौके पर डा. राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, अधिवक्ता सर्वेश मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार आरएन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव व हाजी मौलाना नफीसुल हक मजाहिरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे तथा शिविर में लोगों का सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button
Close