आजमगढ़ : कृषि विभाग गांवों में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान चलाएगा

आजमगढ़ : – कोई भी पात्र किसान अब पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहेगा। 22 मई से पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग गांवों में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान चलाने जा रहा है। जिसमें अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को एक वर्ष से 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिया जाता है। जिले में योजना के तहत 7.53 लाख किसान पंजीकृत हैं।
इसमें से 5.39 लाख किसानों ने ई केवाईसी कराया है जबकि 2.14 लाख ने नहीं। जिन किसानों की ई केवाईसी हो चुकी है, उनमेें से भी कई किसान ऐसे हैं जिनका सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं आ रहा है। जिसके कारण वह हर रोज विभाग से लेकर बैंक का चक्कर काट रहे हैं। इसके अलावा कई किसान ऐसे हैं जिनका पात्रता की श्रेणी में आने के बाद भी पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब कोई भी पात्र किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहेगा।
आगामी 22 मई से 10 जून तक कृषि विभाग हर गांवों में पीएम किसान लाभार्थी संतृपितकरण अभियान चलाने जा रहा है। राजस्व विभाग, बैंक, जनसेवा, पंचायत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जिन किसानों की किसी कारण किसान सम्मान निधि नहीं आ रही है। उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। साथ ही गांव में जो पात्र किसान हैं और वह योजना से वंचित हैं तो उनका तुरंत पंजीकरण कराकर योजना से जोड़ा जाएगा। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि इसमें सम्बंधित विभाग के कर्मचारी रहेंगे। नए पात्र किसानों का पंजीकरण होगा, साथ ही जिन पात्र किसानों की किसी कारण सम्मान निधि नहीं आ रही है, उसका भी समाधान किया जाएगा।




