उत्तर प्रदेशवाराणसी

आजमगढ़ में पकड़े गए 6 फर्जी वोटर, 3 बजे तक 43 फीसदी हुआ मतदान

आजमगढ़  : जनपद में मतदान के लिए सुबह से मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। अधिकारी भी मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। मतदान के दौरान मुबारकपुर नगरपालिका में अब तक 6 फर्जी मतदाता पकड़े जा चुके हैं। एसपी सिटी का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जनपद में सुबह 3 बजे तक कुल 43.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Close