उत्तर प्रदेशलखनऊ

फ्रिज में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो लाख की संपत्ति स्वाहा

सीतापुर। शहर कोतवाल क्षेत्र में घर के अंदर किचन में रखे एक फ्रिज में अचनाक धमाके के साथ आग लग गयी। आग लगने की वजह फ्रिज के कम्प्रेसर वायर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, जिससे किचन सहित घर मे भयानक आग लग गयी। घर में आग लगने से घर में रखा जरूरी सामान सहित अन्य कपड़े भी जलकर खाक हो गए। आग लगने से दौरान घर में मौजूद महिला ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।

फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है लेकिन तब तक तकरीबन 2 लाख रूपये की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। घटना शहर कोतवाली इलाके की है। यहां के मोहल्ला विजय लक्ष्मी नगर में एक महिला के घर अचनाक आग लग गयी, जिससे वह महिला घबराकर घर से बाहर आ गयी। मिली जानकारी के मुताबिक,मोनिक ब्यूटी पार्लर के नाम से स्थित शिव कुमार गुप्ता के घर शार्ट सर्किट से अचनाक फ्रिज के कंप्रेसर में आग लग गयी। छोटे धमाके के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें किचना से लेकर कमरों तक पहुंच गयी।

इस भीषण आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर में मौजूद महिला का कहना है कि रसोईघर से लेकर कमरों में रखा सारा छोटा और बड़ा सामान जलकर खाक हो गया और अंदर सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। फायर कर्मियों का कहना है कि मकान के अंदर स्पेस कम होने के चलते आग बुझाने में काफी समय लग गया है लेकिन फ्रिज के वायर में शार्ट सर्किट होने से यह आग लग गयी है और पीड़ित द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close