उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीसी कैमरों की निगरानी में होगी मतगणना, कार्यशाला का हुआ आयोजन

सीसी कैमरों की निगरानी में होगी मतगणना
बिसवां/सीतापुर। नगर पालिका परिषद के लिए हुए चुनाव में 13 मई को सीसी कैमरों की निगरानी में कृष्णा देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में मतगणना होगी। पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यह बात उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य ने बताई। उन्होंने बताया कि मतगणना एक कक्ष में 22 टेबल पर होगी। मतगणना के लिए 110 कर्मियों को लगाया गया है। मतगणना पर 6 आरओ तथा 6 एआरओ के अतिरिक्त तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह पूरी तरह से सतर्कता निगरानी रखेंगे। मतगणना रूम सहित सभी जगहों पर 12 सीसी कैमरे लगाए गए हैं।

जिससे पूरी पारदर्शिता देखते रहे। उन्होंने बताया कि 23 पोस्टल बैलट हैं। जिनकी मत गणना प्रत्याशियों के समक्ष आरओ टेबल पर की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि मतगणना का कार्य 13 मई को 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बभ्रामक तौर पर मतगणना पर तमाम प्रश्न लगाए जा रहे हैं। जो पूर्णतया निराधार हैं मतगणना पूर्ण रूप से पारदर्शिता तथा निष्पक्ष के साथ संपन्न होगी इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

कार्यशाला का हुआ आयोजन
महमूदाबाद/सीतापुर। विप्रो फाउंडेशन के तत्वावधान में अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम 2022 में देश के नौ राज्यों के 42 स्कूलों को क्षेत्रीय स्तर पर चयन किया गया था। जिसकी दो दिवसीय कार्यशाला नैनीताल के पंगोट गांव के एक रिसोर्ट में संपन्न हुई। नैनीताल में सम्पन्न हुयी कार्यशाला में सेंटर फॉर इन्वाइर एजुकेशन (सीईई) से आये विशेषज्ञ दीप शाह, प्रियंका और जितेन्द्र पटेल, आरती हनुमनथप्पा प्रोग्राम मैनेजर विप्रो फाउंडेशन ने पक्षियों के द्वारा कूड़े के ढेर से प्लास्टिक को भी भोजन के साथ खाए जाने के दुष्प्रभाव के बारे बताया। पीयूष शेखसरिया विप्रो फाउंडेशन ने कार्ड गेम के द्वारा राजस्थान के पेड़ पौधे व जीव जन्तुओं के पारिस्थितिकी तंत्र के आपसी संबंध के बारे में बताया।

नेचर साइंस इनीशिएटिव देहरादून के विशेषज्ञ रिद्दिमा और रमन कुमार ने बताया कि फिग्स फैमिली में अंजीर, पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़ आदि पड़े आते है, उन्होंने नैना देवी हिमालयन पक्षी संरक्षण आरक्षित नैनीताल में बर्ड वाचिंग कराई। अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के विभिन्न विषयों यथा कचरा एवं सस्टेनेबिलिटी, जल एवं सस्टेनेबिलिटी तथा जैवविविधता एवं सस्टेनेबिलिटी के अन्तर्गत केस स्टडी की गतिविधियों के बारे समझाया गया। महमूदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय गोधौरी की सहायक अध्यापिका ममता देवी को हनुमन्थपा प्रोजेक्ट मैनेजर, विप्रो फाउंडेशन और जितेन्द्र पटेल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, पर्यावरण शिक्षण केन्द्र उत्तरी भारत के द्वारा पर्यावरण प्रेमी होने को लेकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close