उत्तर प्रदेशवाराणसी

महिला पहलवानों के समर्थन में आया ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन

जौनपुर : महिला पहलवानों के समर्थन में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) की ऑल इण्डिया कमेटी ने बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में ”अखिल भारतीय एकजुटता दिवस” मनाया। संगठन की ओर से जफराबाद, बदलापुर व सिंगरामऊ जैसे क्षेत्रों में छात्रों ने प्रदर्शन कर महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन किया।

एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि जंतर-मंतर पर यौन हिंसा के खिलाफ धरने पर बैठी महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस का रवैया अनुचित है। हमारा संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में देर होना और गंभीर आरोपों के बावजूद भी गिरफ्तार न किया जाना चिंता का विषय है। संतोष कुमार प्रजापति (एआईडीएसओ इंचार्ज जौनपुर) ने इस मामले में पुलिस कर्मियों और क्षेत्र के डीसीपी पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही। कार्यक्रम में दिलीप कुमार शुक्ला, शुभम मिश्रा, अंकित मिश्रा, धीरज शुक्ला, पूजा, किशन, कृष्ण कुमार यादव, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close