उत्तर प्रदेशलखनऊ

आजमगढ़ में 36 परीक्षा केंद्रों पर होगी PCS की परीक्षा

आजमगढ़ : जिले में होने वाली यूपी पीसीएस की परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। परीक्षा के लिए जनपद में 36 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 16,500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सकुशल परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। जनपद में 36 केंद्रों में पीसीएस की परीक्षा होगी। इनमें राजकीय बालिका इंटर कालेज, डीएवी पीजी कालेज व इंटर कालेज, सेंट जेवियर हाईस्कूल ब्लाक ए, सेंट जवियर्स हाईस्कूल ब्लाक बी, निस्वां इंटर कालेज पहाड़पुर, श्री अग्रसेन इंटर कालेज और महाविद्यालय, सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक हर्रा की चुंगी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर, आरए किदवई बालिका इंटर कालेज अंजानशहीद, मौलाना आजाद इंटर कालेज अंजानशहीद, आदर्श इंटर कालेज बनकट, चिल्ड्रेन हायर व सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, श्री दुर्गाजी पब्लिक स्कूल सेहदा, मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज कंधरापुर और श्री गांधी स्मारक इंटर काॅलेज कौड़िया का भी नाम परीक्षा केंद्रों की सूची में है। इसी तरह उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा, एसवी इंटर कालेज तरही, अमजद अली इंटर कालेज मुहम्मदपुर, राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल, श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर, जनता इंटर कालेज गुरूद्वारा रोड निजामाबाद, मुबारकपुर इंटर काॅलेज मुबारकपुर और मुहम्मद मसूद खान इंटर काॅलेज मंगरावां मेंहनगर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 480-480 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसके अलावा विक्रम इंटर कालेज मोहम्मदपुर, राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर टीकापुर, श्री राम राष्ट्रीय इंटर कालेज जहानागंज, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेकपोस्ट रानी की सराय, श्री शिवाजी पीजी कालेज तेरही कप्तानगंज, इंटरमीडिएट कालेज कप्तानगंज तेरही, गांधी गुरूकुल इंटर कालेज भंवरनाथ और एसकेपी इंटर कालेज में 384-384 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सनसाइन स्कूल अबाड़ी हरैया निकट सठियांव में 372 परीक्षार्थी बैठेंगे ।

Related Articles

Back to top button
Close