उत्तर प्रदेश

मंत्री स्वाती सिंह मन्दिरों के जीर्णोद्धार कार्य से पूर्व किया भूमि पूजन

  • लतीफ नगर के शीतला माता मन्दिर व हरौनी के प्राचीन श्री झांणेश्वर महादेव का होना है जीर्णोद्धार

राहुल तिवारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं सरोजनीनगर से विधायिक स्वाती सिंह ने शुक्रवार को सरोजनीनगर के लतीफ नगर गाँव में स्थित प्राचीन शीतला माता के मन्दिर व हरौनी के प्राचीन श्री झांणेश्वर महादेव मन्दिर के सौन्दर्यीकरण कार्य के शुभारंभ से पहले नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया एवं मन्दिर में पूजा अर्चना भी की।

गौरतलब है कि योगी सरकार द्वारा मन्दिरों के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए शीतला माता मन्दिर के लिए लगभग 40 लाख व हरौनी के श्री झांणेश्वर महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु लगभ 85 लाख का बजट सरकार द्वारा जारी किया गया है। अब इन मंदिरों में सौन्दर्यीकरण कार्य चालू हो जायेगा इस सौन्दर्यीकरण कार्य में मन्दिर की बाऊंन्ड्रीवाल दो बडे़ गेट टायल्स इन्टरलाकिंग साइन बोर्ड व काफी कुछ कार्य हो सकेगा इसके साथ ही स्थानीय लोगों के अनुरोध पर मंत्री ने कटी बगिया से मोहान मार्ग को भी जल्द ही चौड़ीकरण करवाने का लोगों को आश्वासन दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरौनी समरसेन शेरा, बूथ अध्यक्ष संदीप कुमार, जीतेन्द्र सिंह पिंकू, मंडल अध्यक्ष सरोजनीनगर मुकेश शर्मा,  जिला मंत्री भाजपा आशु शुक्ला,अनूसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष रावत, गोविन्द सिंह चौहान, प्रदीप त्रिवेदी सोनू, राजीव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close