वाराणसी

आजमगढ़: सीएनजी लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत

थाना कप्तानगंज क्षेत्र के कोईनहा मोड़ के पास सीएनजी लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

कप्तानगंज कस्बा निवासी आकाश मंगलवार को अपने साथी सुधाकर के साथ बाइक से कोईनहा बाजार जा रहा था। बाइक सवार पर अभी कोईनहा मोड़ पर पहुंचा ही था कि नया बाजार की तरफ से आ रही सीएनजी लदी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो हो गई। सुधाकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर कप्तानगंज थाने की पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया। आकाश पांच बहनों का इकलौता भाई था पिता की डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close