सीतापुर शिक्षण संस्थान ने प्रधानाचार्य व हाईस्कूल टापर को किया सम्मानित, छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सीतापुर शिक्षण संस्थान ने प्रधानाचार्य व हाईस्कूल टापर को किया सम्मानित
महमूदाबाद/सीतापुर। सीतापुर शिक्षण संस्थान द्वारा मंगलवार को सीता इंटर कालेज पहुंचकर कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी व हाईस्कूल की यूपी टापर प्रियांशी सोनी को सम्मानित किया गया। मंगलवार को सीतापुर शिक्षण संस्थान के अभिषेक सिंह करीब आधा दर्जन शिक्षक महमूदाबाद स्थित सीता इंटर कालेज पहुंचे। यहां पर सीता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी व हाईस्कूल की प्रदेश टापर प्रियांशी सोनी को सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त प्रदेश व जनपद में स्थान पाने वाले हाईस्कूल की प्रदेश मेरिट में आठवां स्थान पाने वाली इशिता श्रीवास्तव व प्रांशी गुप्ता, दसवां स्थान पाने वाली अदिति वर्मा व श्रेया सिंह, को तथा इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट में छठे स्थान पर रहे अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल, अंशिका गुप्ता व दसवें स्थान पर रहे वैभव सिंह को बैग देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा, कार्यालय प्रमुख राकेश शुक्ल, एसपी पांडेय, शिवसेवक मिश्र, नवनीत पांडेय, आशीष मौर्य सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
महमूदाबाद/सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के छात्रों ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाल कर स्टेट बैंक के निकट नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विपिन शुक्ल, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. दाऊद अहमद, डॉ. रवींद्र प्रताप सिंह, डॉ. लक्ष्मी देवी, डॉ. जेबा खान सहित समस्त प्राध्यापक, बड़ी संख्या में मतदाता व विद्यार्थी मौजूद रहे।




