बंथरा नगर पंचायत : सपा प्रत्याशी विमला बहादुर ने पद यात्रा निकालकर दिखाई ताकत

सपा प्रत्याशी की पदयात्रा में दिखा जनता का समर्थन
समग्र चेतना/राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विमला बहादुर ने सोमवार को पदयात्रा निकालकर अपनी ताकत दिखाई। इस पदयात्रा में ब्राहमण, यादव, मुस्लिम के साथ गौतम समाज के लोगो ने जमकर प्रतिभाग किया। प्रत्याशी विमला बहादुर के घर से शुरू हुई यह यात्रा बंथरा बाजार, अम्बरपुर, हनुमान मंदिर, चनखरा होते हुए घर समाप्त हुई। इस मौके पर पूर्वमंत्री सांसद सरोज, पूर्वमंत्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा द्वारा सपा प्रत्याशी विमला बहादुर को जिताने की अपील की गई।
इस पदयात्रा में पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री महादीन गौतम, जिला पंचायत सदस्य कैप्टन यादव, पूर्वप्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रधान संघ जगनायक सिंह, पूर्व ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पूर्व जिला सचिव राजेंद्र यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष मजदूर सभा रामबाबू चौरसिया, पूर्व प्रधान दादूपुर राम शरण यादव, खांडेदेव प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, पूर्व प्रधान खांडेदेव कृष्णकांत यादव, पूर्व प्रधान कुरौंनी आलोक यादव, राजेश यादव, ज्ञानू यादव, विवेक यादव, इंद्रेश यादव, अरविंद दुबे, संजय यादव, जगमोहन यादव, विनय चौरसिया, मोहम्मद अनस, सुशील रावत, रामगोपाल लोधी, सुनील कुरील, अभिषेक रावत, गोविंद यादव, अशीष बाजपेई, विनय यादव, अशोक कश्यप, दीपक यादव, विकास गुप्ता, रविकांत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जन समर्थन मिलने पर दिया धन्यवाद
पदयात्रा में भारी जन समर्थन मिलने पर प्रत्याशी विमला बहादुर ने अपने समर्थको एवं मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधान रहते हुए दर्जनों विकास कार्य कराये है। प्रधानी रहते केवल बंथरा, अम्बरपुर व हमीरपुर का विकास करने का मौका मिला था। अगर मतदाताओं ने चेयरमैन बनाया तो इन गांव के साथ ही खण्डेदेव, लीलाखेड़ा, राधेखेड़ा, पुराहीखेड़ा अम्बेडकरनगर, शिवपुरा, औरावां, रामचौरा व आजाद विहाल कालोनी का विकास भी बिना किसी भेदभाव के कराया जाएगा।




