उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौ वंशो को वध के लिए ले जा रहे दो अभियुक्तों को बन्थरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

समग्र चेतना

लखनऊ,बन्थरा।बंथरा इलाके में पुलिस ने गौ वंशो को वध के लिए क्रूरता पूर्वक वाहन में लाद कर ले जा रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

जनपद बाराबंकी के थाना बदो सराय के ग्राम मर्का मऊ निवासी बबलू पुत्र मोहयादीन एवं जनपद बाराबंकी के ही थाना राम नगर के सुल्तानपुर निवासी मुस्तफा उर्फ खजनू को अभियुक्तों के घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।बन्थरा प्रभारी डाक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया की बीते 15 मार्च को कटी बगिया से हरौनी जाने वाली रोड पर नगवा नाला के पास ट्रक संख्या यूपी 41 टी 5878 बरामद किया गया था।जिसमे 29 जीवित गौ वंश क्रूरता पूर्वक वाहन में लदे हुए बरामद किए गए थे।जो वध के लिए ले जाये जा रहे थे।साथ ही एक मोबाइल वीवो भी बरामद हुआ था। ट्रक के आस पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।पुलिस ने वाहन स्वामी के नाम मुकदमा दर्ज कर जानकारी हासिल कर रही थी।जिसे रविवार को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मून्ना लाल आरक्षी रामानंद, अनुज चौधरी, यतेन्द्र गौड़ शामिल थे

चोरी के सामान के साथ बन्थरा पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

समग्र चेतना

लखनऊ।बंथरा इलाके में पुलिस ने एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बंथरा के जुनाब गंज निवासी बबलू प्रजापति को थाना प्रभारी निरीक्षक बंथरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी बब्लू प्रजापति को एक फाल सिलिंग लाइट एलईडी , सिलिंग फाल सूर्या कंपनी सौ बाट,एलईडी लाइट का पैकेट ,चेतक कंपनी का हिटर ,पंद्रह सौ आठ डिब्बे सहित चोरी के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने न्यायालय के समक्ष न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close