संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला प्रेमी युगल के शव

मंगलवार शाम से लापता थे दोनो प्रेमी युगुल
हरगांव/सीतापुर। थाना क्षेत्र में बीती शाम घर से निकले एक प्रेमी युग महिला और पुरुष का शव पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। गांव के बाहर खेत में युवक का शव पेड़ से लटकता जबकि महिला का शव नीचे गर्दन में गमछा लिपटा हुआ बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पिछले दो सालों से विधवा महिला और पुरूष के बीच प्रेम संबंध थे और आपसी कलह के चलते ही दोनो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुर निवासी विधवा महिला अनीता पत्नी स्व अभिमन्यु और गांव के ही 45 वर्षीय विनोद पुत्र ओम प्रकाश का पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीती शाम कल दोनो महिला पुरुष दवा लेने के लिए बाइक से घर से निकले थे और देर शाम युवक ने बाइक घर के बाहर खड़ी करके घर पर खेत देखने की बात कहकर चला गया। देर रात घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला और बुधवार सुबह दोनो के शव गांव के बाहर मिलने से परिवारों में हड़कंप मच गया। पुरूष का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला जबकि महिला का शव पेड़ के नीचे बरामद हुआ है। एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार का कहना है कि मृतक प्रेमी भी विवाहित है और उसके भी दो बच्चे है और महिला का पति 2 साल पहले ही मर चुका और उसके तीन बच्चे भी है। पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों ने आपसी अनबन के चलते ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी गयी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ठ हो सकेगी।




