उत्तर प्रदेशभविष्य के नेताराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

निकाय चुनाव के पहले सपा का बड़ा झटका, भगवा रंग में रगें संजीव गुप्ता

पूर्व विधायक स्व. ओम प्रकाश के भतीजे सैकड़ो समर्थकों के साथ हुए भाजपा में हुए शामिल
सीतापुर। निकाय चुनाव के मतदान के पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी/ आरएमपी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सपा विधायक स्व. ओम प्रकाश गुप्ता के भतीजे संजीव गुप्ता टिंचू ने बुधवार को शहर के एक गेस्ट हाउस में भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के समर्थन मंें आयोजित सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री लाल जी प्रसाद निर्मल, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सांसद राजेश वर्मा, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, सह प्रभारी विनय प्रताप के समक्ष अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। क्षेत्रीय अध्ंयक्ष सहित अन्य सभी ने माला व भाजपा का पटका पहनाकर सभी को भाजपा में शामिल कराया।

इस दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालें कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बीते दो दशको के अधिक समय से सीतापुर नगर पालिका पर एक परिवार को कब्जा है विकास के नाम पर सिर्फ बातें है। पूरा शहर अतिक्रमण का शिकार है। इस बार भाजपा की प्रत्याशी नेहा अवस्थी को अध्यक्ष बनाकर शहर में चहुंुमुंखी विकास कराना है। बैठक को सम्बोधित करते हुए कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश में जमकर विकास हो रहा है। अगर आप सब नगर पालिका परिषद के चुनाव में नेहा अवस्थी को विजय श्री दिलाते है तो निश्चित ही ट्रिपल इंजन की सरकार में शहर को विकास होगा। जलभराव जैसी समस्या से निजात मिलेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि हम सबका प्रत्याशी कमल का फूल है। जैसे हम लोगों ने विधान सभा के चुनाव में महमूदबाद व सिधौली में ऐतिहासिक जीत की थी वैसे ही नगर पालिका परिषद सीतापुर में भी एतिहासिक मतों से चुनाव जीतेगें। बैठक को जिला चुनाव प्रभारी लाल जी निर्मल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब मतदान के दिन तक लगातार मेहनत करके शहर के बीस वर्ष की गंदगी को नगर पालिका से बाहर करने का काम करेगें। सह प्रभारी विनय प्रताप सहित सभा को पूर्व प्रत्याशी राजेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर, जया सिंह, सहित रोहित सिंह, राहुल जायसवाल आदि भाजपा नेताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री नीरज वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, आशीष कश्यप, विश्राम सागर राठौर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा में सबका सम्मान- संजीव गुप्ता

नगर पालिका अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी संजीव गुप्ता , मिश्रिख के पूर्व विधायक स्व. ओम प्रकाश गुप्ता के भतीजे हैं। सपा का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं को कोई नही पूछता है मैने अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी में गंवा दिया लेकिन हमे आज तक एक भी चुनाव में सपा का सिबंल नही मिला। भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया जाता है। पीएम नरेन्द्र मोदी का दावा बिल्कुल सही है कि भाजपा में सबका साथ व सबका विकास होता है। उन्होने कहा कि हम सब भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी को जिताने के लिए तन मन धन एक कर देगें और इसका परिणाम आने वाले 13 मई को पता चलेगा।

सिंधी समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन
सिंधी समाज ने शहर के प्रेम नगर स्थिति झूले लाल मंदिर सिंधी समाज ने बुधवार सुबह विशेष बैठक करके नेहा अवस्थी को समर्थन दिया। नेहा ने उनकी समस्यों को गौर से सुना और समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर राज्यमंत्री नानक चंद लेखवानी ने कहा कि नेहा अवस्थी पढ़ी लिखी महिला हैं, वो बाहारी कार्यों से साथ ही एक कुशल गृहणी की तरह घर को भी संभाल हैं, पार्टी ने इन्हीं सब खुबियों को देखते हुए नेहा को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि नेहा चुनाव जीतकर सीतापुर को निश्चित ही विकास की राह पर आगे ले जाएंगी। समाजसेवी मुनींद्र अवस्थी, तारचंद्र, किशन जगवानी, गणेश भोजवानी, कमल कुकरेजा, प्रहलाद वाधवानी, अमित वाधवानी, शिवकुमार रहेजा, हाशाराम आदि थे

Related Articles

Back to top button
Close