झांसी में अतीक का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दहशत फैलाने वाला गुलाम भी मारा गया

लखनऊ। झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को ढेर कर दिया गया है। यूपी पुलिस और एसटीएम ने दोनों आरोपियों को झांसी में घेरा और सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन दोनों आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों एनकाउंटर में ढेर हो गए।
उमेश पाल के कातिल को योगी ने मिट्टी में मिला दिया। झांसी में अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। उसका साथी गुलाम भी मारा गया। आरोपियों को पुलिस जिंदा पकड़ने की कोशिश में थी लेकिन आरोपियों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए।
क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
अपराध करने वाला सिर्फ अपराधी है। अपराधी के खिलाफ अपराधी जैसा सलूक ही होना चाहिए। पुलिस पर जब अपराधी गोली चलाता है तो पुलिस भी अपराधी पर गोली चलाती है। इसी के तहत आज जवाबी कार्रवाई में खूंखार अपराधी ढेर हुए हैं। पुलिस और एसटीएफ बधाई के पात्र हैं। कानून हर अपराधी, भ्रष्टाचारी के खिलाफ कार्रवाई करता है। पूरी टीम को बधाई।
क्या बोला उमेश पाल का परिवार
उमेश पाल के परिवार ने कहा है कि इंसाफ की अब शुरुआत हुई है। अभी बहुत कुछ होगा। हमें सरकार और कानून पर पूरा विश्वास है। यकीनन हमे न्याय मिलेगा।




