चुनाव की आहट के साथ ही बंथरा पुलिस ने किया पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लखनऊ में निकाय व पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गयी है। जहां नगर निगम ने अधिसूचना जारी होने के बाद जिले व शहर से प्रचार सामग्री हटवाने का कार्य तेज कर दिया है वहीं पुलिस ने भी सतर्कता बड़ा दी है। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बंथरा पुलिस ने पूरे थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के साथ ही तमाम चौराहों पर सघन वहां चेकिंग अभियान चलाया।
इंसपेक्टर बंथरा डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि उनके नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में आने वाले सभी पोलिंग बूथों का सघनता से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी बूथों पर उपलब्ध सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर भी मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही तमाम चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी भी ली गयी। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।




