बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
तालगांव/सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहें बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में परसेंडी मण्डल के सरैया कायस्थान बूथ का सत्यापन एमएलसी पवन सिंह चौहान ने किया। बूथ पर पहुंच कर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय व डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर एमएलसी द्वारा बूथ समिति का सत्यापन करते हुए बूथ अध्यक्ष गौरीशंकर, सचिव रामप्रकाश श्रीवास्तव सहित बूथ के सभी पदाधिकारियों व पन्ना प्रमुखों से आगामी आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की और सभी से पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और ग्रामीणों से पार्टी के प्रति चर्चा करते रहे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, उदित बाजपेई, टीपी सिंह, सुरेद्र प्रकाश, आरती भार्गव, बद्री प्रसाद, राम नारायण, सहित बूथ के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। एमएलसी पवन सिंह चौहान के द्वारा मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का मल्यार्पण कर एक एक बैग भी वितरित किए।




