उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

काम करके घर लौट रहे युवक से दो बदमाशों ने की लूट, पुलिस ने बरामद की लावारिस पिकअप

रेउसा/सीतापुर। मेडिकल स्टोर से काम करके घर वापस जा रहे युवक से रोंक कर दो बदमाशों ने लूट कर ली। साथ ही पीड़ित को डराया-धमकाया और उसकी सायकिल खाई में धकेल दी। मामला थाना थानगांव इलाके का है। वहीं पीड़ित ने अनुसार घटना के बाद थानगांव चौराहे पर दो सिपाही भी मिले, जिनसे पीड़ित ने आपबीती बताई लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी बात को गम्भीरता से नहीं लिया। जानकरी के अनुसार अमरेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी इसरौली थाना थानगांव रेउसा कस्बे में स्थित शिव मेडिकल स्टोर पर काम करता है।

बीती देर शाम पीड़ित के अनुसार-अमरेश मेडिकल स्टोर से काम करके अपनी साइकिल से घर वापस आ रहा था, तभी रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर वैन गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने अमरेश को रोक लिया और डराने के बाद उससे मोबाइल और दो सौ रुपये छीन लिए साथ ही उसकी सायकिल को भी खाई में धकेल दिया। किसी तरह पीड़ित थानगांव चौराहे पर पहुंचा, जहाँ दो सिपाही मिले।

जिनसे पीड़ित ने आपबीती बताई लेकिन पीड़ित के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों ने उसकी बात को गम्भीरता से नहीं लिया। थाने पर सूचना देने की बात पूछने पर अमरेश ने बताया कि एसओ थानगांव से मोबाइल से वार्ता हुई थी। जिस पर तंबौर में ड्यूटी की बात कहकर एसओ ने आज दिन मंगलवार को दिन में दो बजे के बाद थाने आने की बात कही है। इस बाबत नवागत थानाध्यक्ष थानगांव रामप्रकाश ने बताया कि-मामले को दिखलाया जा रहा है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने बरामद की लावारिस पिकअप
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छः दिन पूर्व बसेती गांव से संदिग्धावस्था में लावारिस पिकअप बरामद की। पुलिस पिकअप खींचकर थाने ले आयी। पिकअप पर पड़े नंबर से गाड़ी कोतवाली देहात क्षेत्र के रामपुर टिकवापारा निवासी सुनील कुमार पुत्र रामऔतार के नाम निकली। सूचना पाकर दिव्यांग थाने पहुंचा। दिव्यांग ने पुलिस को बताया कि मुबारक अली पुत्र अजीज निवासी धनुआपुर थाना कोतवाली देहात ने वर्ष 2019 में कचनार पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही से मिलकर प्रार्थी से पिकअप के कागजात व पिकअप अपने कब्जे में ले लिया था। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस अधीक्षक से भी की।

जांच हर बार चौकी कचनार पुलिस विपक्षी के पक्ष में रिपोर्ट प्रेरित करती रही। बाद में मुझसे कहा गया कि फाइनेन्स वाले पिकअप खींच ले गये, जबकि मुबारक ने धोखाधड़ी करके बसेती निवासी इरफान पुत्र हनीफ को बेंच दिया था। उक्त के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। सुनील कुमार ने बताया कि मुबारक अली ने एक समर सेबल विद्युत कनेक्शन लेने के लिए जेई अमित यादव को मेरे सामने रुपये दिए थे, जिसकी कार्यवाही भी हो रही थी। किन्ही कारणों के चलते विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया तो दी हुई धनराशि का जिम्मेदार बना दिया।

मुबारक अली ने कचनार पुलिस चौकी में सांठगांठ कर बुलाया और विपक्षी की तरफ दारी करते हुए पुलिस के द्वारा रुपये वापस करने का दबाब बनाया जाने लगा। मुबारक अली ने चौकी पर बिना लिखा पढ़ी के ही सुनील कुमार छोटा हाथी डाला ले लिया और आश्वासन दिया कि जब तक मेरा रुपया रहेगा तब तक छोटा हाथी से कमाई की हुई धनराशि से किस्त भी जमा करते रहेंगे और जो धनराशि बचेगी वह तब तक हम लेते रहेंगे जब तक मेरा रुपया अदा नहीं हो जाएगा। 6 महीने के बाद सुनील कुमार मुबारक अली के घर जाकर अपना छोटा हाथी डाला की मांग की तो मुबारक अली ने जाति सूचक गाली देकर भगा दिया और कहा कि तुम्हारा डाला फाइनेंल कम्पनी वाले खींच ले गए हैं। इस मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी राजेश कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि हमे जानकारी नहीं है थाने आकर दीवान से जानकारी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close