उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नववर्ष पर हिंदू शेर सेना ने निकाली बाइक रैली

नववर्ष पर हिंदू शेर सेना ने निकाली बाइक रैली

सीतापुर। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत्सर 2080 के पावन अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के नेतृत्व में विशाल रैली का आयोजन किया गया। सिविल लाइन कार्यालय से यात्रा प्रारंभ हुई आंख अस्पताल होते हुए लालबाग चौराहा लालबाग चौराहे से रोडवेज बस अड्डा रोडवेज बस अड्डे से बहुगुणा चौराहे होते हुए सिविल लाइन कार्यालय पर आकर यात्रा का समापन हुआ।

सिविल लाइन कार्यालय पर खूब जमकर आतिशबाजी हुई। हजारों की संख्या में पूरे उत्साह के साथ सब लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को रोली टीका, मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कहा कि भारतीय नववर्ष चैत्र माह में प्रारंभ होता है। हम सभी को अपनी सनातन संस्कृति के प्रति समर्पित होना होगा और अपनी सनातन संस्कृति के अनुरूप कार्य करना होगा। हमारा नववर्ष आज से प्रारंभ हो रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने समस्त देशवासियों को भारतीय नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिन्दू ने सभी को संबोधित किया। और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन हिंदू एवं जिलाध्यक्ष देश दीपक त्रिपाठी के द्वारा लोगों को संबोधित किया गया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भगवान शरण हिन्दू, विकास हिंदू, अभिषेक हिन्दू, नरेंद्र हिंदू, अतुल हिंदू, आनंद हिंदू, विवेक, उमापति, अतुल, संजय, सुधीर, रजिया, विक्की, अथर्व, सुधीर, आदि हजारों कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close