चीनी मिल ने निकाली कलश यात्रा

चीनी मिल ने निकाली कलश यात्रा
बिसवां/सीतापुर। भारतीय नव वर्ष संवत 2080 के शुभारंभ पर सेकसरिया शुगर मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों व महिलाओं द्वारा मिल परिसर में एक कलश यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम मिल मंदिर पुजारी संदीप शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई।
तदोपरांत पीले परिधानों में मिल के मुख्य अधिशासी आरसी सिंघल व गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार तकनीकी महाप्रबंधक पीके सरकार के नेतृत्व में मिल के अधिकारी कर्मचारी व महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे हुए हाथों में जय श्रीराम का पताका लिए हुए राम का उद्घोष करते हुए सड़क पर भ्रमण करते नाचते गाते मिल के अंदर पहुंचे। उसके उपरांत मिल मंदिर पर जाकर कलश यात्रा समाप्त हुई। सुरक्षा की दृष्टिकोण से कस्बा इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
नव वर्ष को सभी सनातन लोग बड़े ही हर्ष के उल्लास के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर जी एम डिक्शनरी सोमनाथ मुखर्जी उत्पादन जीएम शैलेंद्र मणि त्रिपाठी महाप्रबंधक प्रशासन नवीन शर्मा, महाप्रबंधक वित रमेश नौसरिया, उप प्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह, डॉ अमित सक्सेना, नरेश सक्सेना, उप महाप्रबंधक गन्ना अमरीश कुमार, गन्ना प्रबंधक अविनाश चंद, अशोक राठी, प्रमोद तिवारी, सहित मिल के अधिकारी व कर्मचारी तथा सभी परिवारों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।




