उत्तर प्रदेशलखनऊ

सूचना के डेढ़ घण्टे बाद भी नही पहुंची एम्बुलेंस

घायल की उपचार के दौरान मौत

एक अन्य घायल बाइक सवार की हालत गंभीर

मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस व सीएचसी के चिकिसक पर लगाया लापरवाही का आरोप, की कार्यवाही की मांग

Rahul tiwari

लखनऊ। अगर समय रहते एम्बुलेंस आ जाती तो शायद बंथरा बेंती गांव निवासी सजीव के परिवार से उनका साया न छिनता और उसके बच्चे अनाथ ना होते। गुरुवार देर शाम नगवा नाले के पास दो बाइकों की आमने सामने से हुई भीषण भिड़ंत में गंभीर घायल दो युवकों को उपचार दिलाने के लिए ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को कई बार फ़ोन किया पर एम्बुलेंस लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची इससे पहले पहुंची बंथरा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया पर वहां पर मौजूद चिकित्सक ने उपचार के बजाए परिजनों से ही अभद्रता शुरू कर दी इस बीच घायल संजीव ने दम तोड़ दिया।

संजीव की मौत से ग्रामीण भड़क गए जिसके बाद सीएचसी का चिकित्सक भी वहां से भाग निकला।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाराज ग्रामीणों काफी देर तक शव रखकर हंगामा किया, बंथरा पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों व मृतक परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। दुर्घटना में घायल दूसरे युवक का उपचार चल रहा है उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

बनी मोहन मार्ग पर नगवा नाला के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को कई बार फ़ोन किया पर एम्बुलेंस डेढ़ घण्टे बाद भी नही पहुंची। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर में भर्ती कराया जहां पर घायलों के उपचार के बजाए वहां मौजूद चिकित्सक ने परिजनों से ही अभद्रता शुरू कर दी इसी बीच एक बाइक संजीव ने दम तोड़ दिया। संजीव की मौत से ग्रामीण भड़क गए और शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच चिकित्सक वहां से भाग निकला।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों ही बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए थे ।
बंथरा पुलिस के अनुसार बेती निवासी संजीव शुक्ला उम्र 45 वर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से नौकरी करके घर वापस जा रहे थे। गुरुवार शाम को नगवा नाला के पास हरौनी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी । जिससे जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। संजीव की उपचार के दौरान मौत हो गयी। संजीव के परिजनों ने एम्बुलेंस व सीएचसी के चिकिसक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं बंथरा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दूसरे बाइक सवार नरेरा निवासी नक्कारे उम्र 30 वर्ष का सरोजनी नगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।।

Related Articles

Back to top button
Close