रसोई गैस के बढ़े दामों के विरुद्ध कांग्रेस का हल्ला बोल

रसोई गैस के बढ़े दामों के विरुद्ध कांग्रेस का हल्ला बोल
सिलेडंर लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सीतापुर। केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा गैस के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरुद्ध जिला/शहर कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये तथा कामर्शियल गैस सिलेंडर पर 350 रुपए की वृद्धि की गई है।
जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि रसोई गैस के दामों में भाजपा सरकार द्वारा लगातार वृद्धि की जा रही है। कामर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपये बढ़ा दिए गए हैं जिससे छोटे छोटे होटलों और छोटे रेस्टोरेंट में भोजन महंगा हो जाएगा जिसकी मार भी आम आदमी की जेब पर पड़ेगी साथ ही साथ रसोई गैस में 50 रुपए की वृद्धि कर दी गई है और यह वृद्धि पहली बार नहीं हुई है, अनेकों बार दाम बढ़ाए जा चुके हैं।
कांग्रेस नेता शमीना शफीक ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अडानी के गिरते शेयरों की भरपाई सरकार आम जनता से करने पर आमादा है। शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है और जब तक बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेसजनों ने लालबाग चौराहे पर गैस का सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया तथा कलेक्ट्रेट कैंपस तक पैदल मार्च करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर संतोष भार्गव, निर्मला चौधरी, अजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई, अल्पना सिंह, नरेंद्र वर्मा, चोक्ष विभु, तारिक फारुकी, शमीना शफीक , अभव्या सिंह, संजय कुमार सनी, सुभाष राजवंशी, सुधीर पांडे, गुफरान खान अनुपमा द्विवेदी, अनुपम बाजपेई समेत अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।




