मोहनलाल गंज विकासखंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 49 जोड़े

ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं किया कई कन्याओं का कन्यादान
राहुल तिवारी
लखनऊ। मोहनलाल गंज विकासखंड में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 49 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ।
मोहनलाल गंज विकासखंड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला “विंधेस्वरी” की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। ब्लॉक प्रमुख में इस समारोह कई कन्याओं का पिता की तरह स्वयं कन्यादान किया जिसकी सराहना सभी ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के विधायक अमरेश रावत, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीकृष्ण लोधी के अलावा चंद्रा रावत पूर्व विधायक, जिला उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह, सुरेन्द्र दीक्षित, ललित शुक्ला, विनोद साहू व सभी प्रधान, बीडीसी आदि उपस्थिति रहे। ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल द्वारा कु लक्ष्मी, निवासी निगोहां, शिवानी, निवासी अब्बास नगर,
व किरण का कन्या दान किया गया।




