उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित मूट कोर्ट में पहली टीम ने मारी बाज़ी

अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित मूट कोर्ट में पहली टीम ने मारी बाज़ी

राहुल तिवारी

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित किये जाने वाले”अंतर विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता” के प्रारंभिक दिवस शुक्रवार को विधि विभाग की 14 टीमों के विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से 2 टीमें फाइनल राउंड में पहुँची। प्रथम टीम में छात्र रोहन साहू, आकांक्षा यादव, प्रिया गौतम तथा द्वितीय टीम में रतना सिंह, अनुष्का दिवाकर एवं निशिथ है।

प्रारंभिक राउंड को विधि विभाग के अनुज कुमार, सुश्री शुभयंका राव, पारितोष प्रकाश, अमित कुमार,शुभम कुमार राय, कार्तिकेय बाजपेई, हिमालय गोंड, सुश्री मनीष गोंड, कमल रजोरा, सुश्री स्मिता आशीष शाही ने जज किया। प्रतियोगिता का अंतिम चरण एवं पुरस्कार वितरण सोमवार 26 फरवरी को निर्धारित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार चड्ढ़ा की देख-रेख में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विधि विभाग के संकाय सदस्य डॉ0 सूफियां अहमद, डॉ0 अनीस अहमद, डॉ0 प्रदीप कुमार, डॉ0 मुजीबुर्रहमान एवं विधि विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विधि विभाग की शिक्षिका श्रद्धा श्रीवास्तव ने अंतर विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का संयोजन किया।

Related Articles

Back to top button
Close