अधिशाषी अधिकारी ने रवाना किया प्रचार वाहन
हरगांव/सीतापुर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड द्वारा कृषक जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक प्रचार वाहन क्षेत्र में रवाना किया गया। प्रचार वाहन को मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष (गन्ना) शरद सिंह ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषकों को पेड़ी प्रबंधन व गन्ना बुवाई के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष गन्ना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गन्ना प्रजाति को.0238 के बीज वितरण पर रोक लगा दी गई है।
अतः किसान इस प्रजाति के स्थान पर को 15023 को 0118 व को.लख.14201 गन्ना प्रजातियों की अधिक से अधिक बुवाई करें तथा गन्ना बुवाई से पहले अपने खेत की मिट्टी को ट्रायकोडर्मा से शोधित कर गन्ना बीज को थायोफिनेट मिथाइल से उपचारित करके ट्रेंच विधि से बुवाई करें। जिससे गन्ना फसल उपज वृद्धि हो सके,साथ ही जिन गन्नों मे फूल आ गया है उन खेतों के गन्नो की तत्काल मिल मे आपूर्ति कर वजन में होने वाले नुकसान से बचें एवं फूल आने वाली प्रजातियों के स्थान पर अन्य प्रजातियों की बुवाई करें साथ ही पेड़ी के खेतों मे भी ध्यान दें एवं सिंचाई के साथ गुड़ाई कर खाद डालें जिससे भरपूर पैदावार प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना पुष्पेन्द्र ढाका,संजीव राणा,विनीत सिसोदिया,रवी शर्मा,पंकज मिश्र,सफदर खान,सुशील पवार, आदि उपस्थित रहे।




