आग का गोला बनीं कार

कूद कर बचायी कार सवारों ने अपनी जान
सीतापुर। खैराबाद थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक आग लगने से बीच सड़क पर हड़कंप मच गया। कार में आग लगने से कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बीच सड़क आग लगने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा और आग पर काबू पाने के बाद यातायात को पुनः शुरू कराया गया। मामला खैराबाद थाना इलाके का है। यहां मछरेहटा मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गयी।
आवास विकास कॉलोनी निवासी मोहित और उत्तम सिंह किसी कार्य से मानपुर इलाके में जा रहे थे। इसी दौरान खैराबाद कस्बे के बीच पहुंचते ही अचानक कार में आग लग गयी। आग लगते ही कार में सवार मोहित और उत्तम ने कूदकर अपनी जान बचाई और स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना कि जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने काफी देर बाद यातायात को सुचारू से शुरू कराया। कार में आग लगने उसमे बैठे लोग सुरक्षित हैं। फायर कर्मियों के मुताबिक आग में आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है।



