उप चुनाव में दादी की विरासत बचाने को पोती रोमी राज है चुनावी मैदान में

सीतापुर lजनपद के विकासखण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत गददीपुर चितहरी में प्रधान पद हेतु उप चुनाव में दादी की विरासत बचाने को पोती चुनावी मैदान में हैं। आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामसभा गददीपुर चितहरी से शान्ति देवी पत्नी लालजी प्रसाद विजयी हुई थी जिनकी कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई है जिसके बाद उनकी पोती रोमी राज पुत्री ओमप्रकाश ग्राम पंचायत गद्दीपुर से पंचायत के उपचुनाव में दादी की विरासत बचाने चुनावी मैदान में उतरी हैं आज चुनाव चिन्ह का आवंटन हो चुका है जिसमें रोमी राज को खड़ाऊ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है यह चुनाव चिन्ह इनकी दादी शांति देवी को भी मिला था अब देखना यह है की क्या रोमी राज दोबारा से इतिहास दोहरायेगीं क्योंकि खैराबाद विकासखंड में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ग्राम पंचायत में कुल वोटरों की संख्या लगभग 32 सौ के करीब है जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे फिलहाल रोमी राज को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। और उनकी दावेदारी सबसे अहम मानी जा रही है।




