उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे निर्माण को लेकर एनएचआई ने सड़क किनारे से हटाने शुरू किये अतिक्रमण

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग को एक्सप्रेसवे बनाने से पहले एनएचआई ने सड़क किनारे मौजूद अवैध कब्जे भी हटाने का काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत बंथरा के बनी कस्बे में अवैध कब्जा भी हटाया गया। मंगलवार को एनएचआई के अधिकारी तहसील और पुलिस प्रशासन के साथ कानपुर लखनऊ राजमार्ग स्थित बनी पहुंचे और यहां  सड़क की हद में आने वाली जमीन के अलावा पहले अधिग्रहित की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बुलडोजर के जरिए करीब दो सौ मीटर सड़क किनारे की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। इस जमीन पर एक ढाबा और अवैध रूप से मार्केट खड़ी थी।

अधिकारियों ने निर्माण ध्वस्त करने से पहले अतिक्रमणकारियों को अपना सामान हटाने के लिए आधा घंटे का समय भी दिया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने से पहले कब्जेदारो को नोटिस और मौखिक रूप से भी इसे स्वतः हटाने के लिए कहा गया था। टीम में शामिल नटकुर लेखपाल संजय शुक्ला ने बताया कि कब्जेदारो ने अधिकतर कब्जे को हटा भी लिया था जो बचा हुआ कब्जा था उसे प्रशासन द्वारा हटाया गया। उन्होंने बताया कि अब बुधवार बुधवार को सराय सहजादी में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बनी में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई एनएचएआई के अधिकारी, तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, कानूनगो बंथरा अनिल ओझा ,लेखपाल सुनील कुमार सिंह, संजय शुक्ला, सर्वजीत सिंह और बंथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा और उनकी पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।

Related Articles

Back to top button
Close